IPL 2022: नीलामी में मिले 10.75 करोड़ रुपए तो क्रिकेटर ने खुश होकर टीम को दे डाली हजारों रुपए की पिज्जा पार्टी

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी 2022 (IPL Auction 2022) खत्म हो चुकी है और फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम तैयार कर ली है. इस बीच कुछ खिलाड़ी लखपति बने तो वहीं कई ऐसे थे जो करोड़ों ले गए. लेकिन इन सबके बीच एक क्रिकेटर ऐसा निकला जिसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ये विदेशी क्रिकेटर करोड़ों में बिका जिसके बाद इस बल्लेबाज ने अपनी टीम को हजारों रुपए की पिज्जा पार्टी दे दी. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि में बिकने के बाद बायो बबल के अंदर ही अपने साथी खिलाड़ियों को पिज्जा पार्टी दी जहां 15 पिज्जा के लिए उन्हें 15000 रुपये चुकाने पड़े.


खराब प्रदर्शन के बावजूद मिले करोड़ों रुपए
पूरन ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से 7.72 की औसत से केवल 85 रन बनाये थे और भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज में भी वह अच्छे फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने बायें हाथ के इस बल्लेबाज को मोटी रकम देकर खरीदा. रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘बाहर से भोजन मंगवाने की अनुमति नहीं होने के कारण उन्होंने होटल में ही 15 पिज्जा का ऑर्डर दिया था. इसके बाद कुल 15 पिज्जा मंगाए गए और उन्हें कमरों में पहुंचाने से पहले ‘सेनेटाइज’ किया गया. जिसके बाद क्रिकेटर ने इसका पेमेंट किया.


पूरन को करेंट से लगा झटका
बता दें कि पिज्जा पार्टी के बाद, पूरन को होटल के रूम के भीतर ही फोन चार्ज करने के दौरान करेंट लगा. फोन चार्जर में दिक्कत होने के बाद उन्होंने होटल ऑफिशियल्स से एक दूसरे चार्जर की रिक्वेस्ट की थी जिसके बाद सॉकेट में उस चार्जर को लगाते समय उन्हें करेंट लगा. टीम मैनेजर ने कहा कि, चार्जर को सैनेटाइज किया गया जिसमें एलकोहल होता है. ऐसे में वो पूरी तरह से सूखा नहीं थी और गीला होने के कारण उन्हें करेंट लगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share