Abhimanyu Easwaran : इंग्लैंड दौरे से पहले जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उसके बाद से टेस्ट टीम इंडिया के साथ काफी टाइम से बेंच पर बैठने वाले अभिमन्यु ईश्वरन के डब्यू की सबको उम्मीद थी. लेकिन साई सुदर्शन डेब्यू कर गए और करुण नायर की आठ साल बाद वापसी हुई. मगर अभिमन्यु बेंच पर बैठकर इंग्लैंड में सब कुछ देखते रहे. 46 दिन के दौरे में उनको मौका नहीं मिला तो अब टेस्ट टीम इंडिया से उनका पत्ता भी साफ़ हो गया. इस पर टीम इंडिया के सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
3 साल से डेब्यू का इंतजार
अभिमन्यु ईश्वरन को सबसे पहले साल 2022 में टेस्ट टीम इंडिया में पहली बार शामिल किया गया था. लेकिन बीते तीन सालों से टेस्ट टीम इंडिया का हिस्सा रहते हुए उनको डेब्यू करने का मौका ही नहीं मिला. रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों के जाने के बावजूद अभिमन्यु को डेब्यू तक करने का मौका नहीं मिला.
अजीत अगरकर ने क्या कहा ?
अब अभिमन्यु को टेस्ट टीम इंडिया से बाहर किया गया तो सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा,
जब आप विदेशी दौरे पर जाते हैं तो आपको तीसरा ओपनर चाहिए होता है. लेकिन यहां एक्स्ट्रा स्पिन ऑप्शन अक्षर पटेल की जरूरत है. इसलिए 15 खिलाड़ियों में सबको नहीं चुन सकते हैं. केएल राहुल और जायसवाल शानदार काम कर रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो उनको बुला लेंगे.
30 साल के हो चुके हैं अभिमन्यु
30 साल के हो चुके अभिमन्यु ईश्वरन की बात करें तो बीते तीन सालों से वह टेस्ट टीम इंडिया से बिना खेले अंदर और बाहर होते आ रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में ईश्वरन ने शानदार प्रदर्शन किया और बंगाल सहित इंडिया ए की टीम से खेलते हुए 107 फर्स्ट क्लास मैचों में वह 48.67 की औसत से 7885 रन बना चुके हैं, जबकि उनके नाम 27 शतक भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
Breaking: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, देवदत्त पडिक्कल की वापसी तो करुण नायर हुए बाहर
श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने के लिए दो खिलाड़ियों से 10 दिन में छिनी कप्तानी, इंडिया ए और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान
ADVERTISEMENT