IND vs WI: जसप्रीत बुमराह क्‍या वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ पूरी टेस्‍ट सीरीज खेलेंगे? चीफ सेलेक्‍टर ने दी बड़ी अपडेट

IND vs WI: जसप्रीत बुमराह वर्कलोड को मैनेज करते हुए इंग्‍लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज नहीं खेले थे. वह सिर्फ तीन मैच ही खेले थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 में बिजी हैं.

बुमराह के वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा है.

जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 के बाद वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेंगे. भारत के स्‍टार तेज बुमराह को वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड में चुना गया है. अब सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्‍या वो पूरी टेस्‍ट सीरीज खेलेंगे या नहीं. अजीत अगरकर ने इस पर बड़ी अपडेट दी है. दरअसल बुमराह के वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा है. अब एशिया कप के बाद क्‍या वो दोनों टेस्‍ट खेलेंगे, इस पर अगरकर ने कहा कि बुमराह दोनों टेस्‍ट के लिए उपलब्‍ध हैं.

Karun Nair : आठ साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर का टेस्ट करियर अब खत्म! वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए गुरुवार को 15 सदस्‍यीय भारतीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया था. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अगरकर के बुमराह पर बात करते हुए कहा कि वह हमेशा खुद को उपलब्‍ध रखने की कोशिश करते हैं. वह टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं. 

अगरकर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

आमतौर पर जसप्रीत बुमराह फिजियो, ट्रेनर और कोच से चर्चा होती रहती है. हम चाहते हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन करें. वह शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन हमें सावधान रहना होगा. टीम हमेशा पहले आती है. वह एक अहम खिलाड़ी हैं और जब भी मौका मिलता है, खुद को उपलब्ध रखते हैं.

 

 

वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण ही बुमराह इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में सिर्फ तीन ही मैच खेले थे. जहां उन्‍होंने तीन टेस्‍ट की पांच पारियों में कुल 14 विकेट लिए थे. एशिया कप 2025 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो वह अभी तक  चार मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं. हालांकि पाकिस्‍तान के खिलाफ सुपर चार के मुकाबले में वह अपनी लय में नजर नहीं आए. वह खाली हाथ रहे थे. काफी कोशिश के बावजूद वह उस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए थे. बुमराह ने चार ओवर में 45 रन दिए थे.

रवींद्र जडेजा क्यों बने टेस्ट टीम इंडिया के उपकप्तान ? ऋषभ पंत का नाम लेकर अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share