KL Rahul century: केएल राहुल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन शतक ठोक दिया.ये उनके करियर का 11वां टेस्ट शतक है, जबकि घर में उन्होंने लगभग 9 साल बाद शतक लगाया. इस शतक का उन्होंने खास अंदाज में जश्न मनाया. 190 गेंदों में 100 रन पूरे करने के बाद राहुल ने अपना बल्ला उठाने और हेलमेट पर लगे भारतीय बैज को चूमने के बाद दिल छूने वाला इशारा किया. उन्होंने अपनी मिडिल और रिंग फिंगर मुंह में डालकर जश्न मनाया.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल ने ठोका करियर का 11वां टेस्ट शतक, 9 साल बाद घरेलू मैदान पर लगाया सैकड़ा
केएल राहुल के खास वजह के पीछे वजह
उनका यह सेलिब्रेशन उनकी बेटी के लिए एक खास डेडिकेशन था. वह इसी साल मार्च में पिता बने थे. राहुल और उनकी पत्नी अथिया ने अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट ही रखते हैं, मगर पिता बनने के बाद राहुल का यह सेलिब्रेशन काफी इमोशनल था. राहुल के शतक लगाने के तुरंत बाद अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर उनके सेलिब्रेशन पर रिएक्ट किया. उन्होंने राहुल के जश्न वाली फोटो के साथ लिखा कि उनके सबसे अच्छे के लिए सबसे अच्छा.
केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट में कितने रन बनाए?
राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 197 गेंदों में 100 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 14 चौके लगाए. लंच के बाद पहले ही ओवर में राहुल आउट हो गए. जोमेल वार्रिकन ने उनका शिकार किया. राहुल के शतक से भारत ने मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है.
केएल राहुल ने कितने दिन के बाद घर में शतक लगाया?
राहुल को घर में शतक लगाने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. उन्होंने 3211 दिन का इंतजार किया. इससे पहले राहुल के बल्ले से भारत में शतक साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ निकला था. वह घर में दो शतकों के बीच सबसे लंबे गैप वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. आर अश्विन के घर में दो शतक के बीच 2655 दिन का अंतराल था.
राहुल ने टेस्ट में पिछला शतक कहां लगाया था?
राहुल रेड बॉल में इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की तरफ से नॉटआउट 176 रन बनाए थे. उससे पहले उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 137 रन और लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 100 रन बनाए थे. मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 90 रन बनाए थे.
केएल राहुल का 3211 दिनों का इंतजार अहमदाबाद में खत्म, इस क्लब में की एंट्री
ADVERTISEMENT