वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर गरजा. जायसवाल ने 175 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह रन आउट हो गए. मगर तब तक जायसवाल टीम को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे और उनकी बैटिंग के सभी कायल हो गए. जिसको लेकर वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने जायसवाल ने गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह से मात मारो. इस पर जायसवाल ने भी शानदार जवाब दिया.
ADVERTISEMENT
यशस्वी जायसवाल को ब्रायन लारा ने गले लगाया
दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा और विवियन रिचर्ड्स मैदान मे नजर आए. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जायसवाल से मिलने ब्रायन लारा नीचे आए और उनको गले भी लगाया. इस दौरान लारा ने जायसवाल से कहा कि हमारी टीम के गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह से मत मारो. जिस पर जायसवाल मुसकुराते हुए बोले कि मैं कोशिश कर रहा हूं. लाराने फिर जायसवाल को गले लगाया और इसी चीज का वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है.
यशस्वी जायसवाल ने कितने रन बनाए ?
यशस्वी जायसवाल की बात करें तो दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब वह 171 रन पर बल्लेबाजी करने आए तो सभी को उनके टेस्ट में तीसरे दोहरे शतक की आस थी. लेकिन दूसरे ही ओवर में एक सिंगल लेने के चलते जायसवाल को 175 रन की पारी खेलने के बाद रन आउट होकर जाना पड़ा. इस तरह जायसवाल एक बाद फिर टेस्ट क्रिकेट मे मैराथन पारी खेलने से चूक गए. लेकिन टीम इंडिया ने पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी थी. जिससे वेस्ट इंडीज कर एक पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें :-
शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, कौन तोड़ेगा सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड? कैफ ने बताया नाम और वजह
ADVERTISEMENT