भारतीय गेंदबाज ने घर से 14,686 किलोमीटर दूर जाकर रचा इतिहास, 4 विकेट से वेस्ट इंडीज में किया कमाल, देखिए Video

Shreyanka Patil WCPL 2023: भारतीय स्पिनर श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने वीमेंस कैरिबियन प्रीमियर लीग 2023 (Women's Carribean Premier League) में चार विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

21 साल की श्रेयंका ने रशदा विलियम्स, हेली मैथ्यूज, आलिया एलन और शेडेन नेशन के विकेट चटकाए.श्रेयंका भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं जो वीमेंस सीपीएल में खेल रही हैं.

Shreyanka Patil WCPL 2023: भारतीय स्पिनर श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने वीमेंस कैरिबियन प्रीमियर लीग 2023 (Women's Carribean Premier League) में चार विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं. गयाना ऐमजॉन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) की ओर से खेलते हुए इस ऑफ स्पिनर ने 34 रन देकर चार शिकार किए. लेकिन श्रेयंका पाटिल की टीम को बारबडोस रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. गयाना ने पहले बैटिंग करते हुए सॉफी डिवाइन (42) और नताशा मैक्लीन (38) रन के बूते चार विकेट पर 146 रन बनाए. बारबडोस ने लक्ष्य को सात विकेट गंवाकर चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. उसकी ओर से एरिन बर्न्स ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को विजयी बनाया.

 

21 साल की श्रेयंका ने भारत से 14 हजार किलोमीटर दूर ब्रिजटाउन में रशदा विलियम्स, हेली मैथ्यूज, आलिया एलन और शेडेन नेशन के विकेट चटकाए. उनके कोटे के चार ओवर में एक चौका और तीन छक्के लगे लेकिन उन्हें विकेट भी मिले. उनके चलते ही बारबडोस की टीम मुश्किल में फंसी. लेकिन बर्न्स की पारी गयाना पर भारी पड़ गई. बर्न्स ने 41 गेंद का सामना किया और छह चौके लगाए. वह अंत तक डटी रही और मैच जिताकर ही लौटी. इससे पहले बॉलिंग में भी उन्होंने कमाल किया था और 32 रन देकर दो शिकार किए थे.

 

 

कौन हैं श्रेयंका पाटिल

 

श्रेयंका भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं जो वीमेंस सीपीएल में खेल रही हैं. उन्होंने पहला मैच 31 अगस्त को बारबडोस के खिलाफ ही खेला था. इसमें उन्होंने दो ओवर फेंके थे और 21 रन खर्च किए थे. उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया था. वह वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलती हैं. इस टीम के लिए उन्होंने डब्ल्यूपीएल 2023 में बढ़िया खेल दिखाया था और छाप छोड़ी थी. सात मैच में उन्होंने 32 की औसत से छह शिकार किए थे. फिर जून 2023 में इमर्जिंग महिला एशिया कप में उन्होंने दो मैच में ही नौ विकेट चटकाए थे. इनमें हांग कांग के खिलाफ तो पांच विकेट केवल दो रन पर ले लिए थे.

 

 

श्रेयंका अभी तक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाई हैं लेकिन जिस तरह का खेल वह दिखा रही है उसे देखते हुए लगता है कि जल्द ही बुलावा आ सकता है.
 

ये भी पढ़ें

Asia Cup में बारिश बनी विलेन तो पीसीबी चेयरमैन ने जय शाह से की बात, पाकिस्तान में मैच शिफ्ट करने की दी सलाह!

Asia Cup 2023: सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, केएल राहुल की एंट्री से इस बल्लेबाज को देनी होगी कुर्बानी, इशान नहीं होंगे बाहर
CPL 2023: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल का बवंडर, 12 छक्के, 212 की स्ट्राइक रेट से 45 गेंद पर ठोका तूफानी शतक, फैंस नतमस्तक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share