यूपी वॉरियर्ज की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग में दूसरी जीत हासिल कर ली है. टीम ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. 143 रनों का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस ने 33 गेंदों पर नाबाद 60 रन ठोके और कुछ धांसू शॉर्ट्स की बदौलत टीम को 15.4 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा करवा दिया. 30 साल की दाएं हाथ की खिलाड़ी ने नौ चौके और दो बड़े छक्के लगाए और दीप्ति शर्मा के साथ नाबाद 53 रन की साझेदारी की.
ADVERTISEMENT
गुजरात की बल्लेबाज रहीं फेल
यूपी वॉरियर्ज की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिससे उनकी टीम शुक्रवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स को 20 ओवरों में 142 रनों के स्कोर पर रोकने में सफल रही. यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी और लौरा वूलवार्ट की मदद से 40 रन की ओपनिंग साझेदारी की. बेथ मूनी हालांकि पहले आउट हो गईं लेकिन वूलवॉर्ट ने 28 रन बनाए.
इसके बाद फोएबे लिक्थफील्ड की 35 रन की पारी और एशले गार्डनर की तेज 30 रन की पारी से गुजरात की टीम 142 रन के कुल स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. हलीन देओल भी कुछ खास नहीं कर पाईं और सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गईं.
हैरिस का हमला
यूपी वॉरियर्ज की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान एलीसा हीली और किरण नवगिरे के बीच पहले विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हुई. हाालंकि नवगिरे 12 रन बनाकर तनुजा कंवर का शिकार हो गईं. 50 के कुल स्कोर पर 21 गेंद पर 33 रन पर खेल रहीं एलिसी हीली भी 33 रन बनाकर आउट हो गईं. वहीं डेब्यू मैच खेल रही चमारी अथापथु कुछ कास नहीं कर पाईं और 17 रन बनाकर आउट हो गईं. लेकिन इसके बाद क्रीज पर ग्रेस हैरिस उतरीं. इस बल्लेबाज ने आते ही हमला बोलना शुरू कर दिया. 33 गेंदों पर हैरिस ने 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन ठोक पूरा मैच पलट दिया और टीम को जीत दिला दी. इस बल्लेबाज को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
ये भी पढ़ें:
आयरलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर ICC को चिढ़ाया, टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश की बताई असलियत