Prithvi Shaw IPL 2023: पृथ्वी शॉ की बैटिंग ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का दिल, बोले- 6 मैच में 40 रन, हमें उसकी जरूरत नहीं

आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले पृथ्वी शॉ जिस तरह से नेट प्रैक्टिस में खेल रहे थे उससे दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को भरोसा था कि यह बल्लेबाज कमाल करेगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जिस तरह से नेट प्रैक्टिस में खेल रहे थे उससे दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को भरोसा था कि यह बल्लेबाज कमाल करेगा. लेकिन उन्हें निराशा मिली. रिकी पोंटिंग अब मानते हैं कि बाकी आईपीएल टीमों ने इस सीजन में शॉ से बेहतर खेल दिखाया है. उन्हें छह मैचों के बाद दिल्ली की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. इनमें वे 47 रन ही बना सके. अभी लग रहा है कि आने वाले समय में भी उन्हें मौका नहीं मिलेगा. पोटिंग ने 29 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा, 'मुझे लगता है कि 13 मैच (आईपीएल 2022 को जोड़कर) हो चुके हैं जब पृथ्वी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए ओपनिंग में फिफ्टी लगाई थी. बाकी टीमों के पास टॉप ऑर्डर में बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो पृथ्वी से काफी बेहतर खेल रहे हैं.'

 

उन्होंने आगे कहा, 'हम जानते हैं कि जब पृथ्वी सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हैं तब वे मैच विजेता हैं. यह भी एक वजह है कि उन्हें रिटेन किया गया था क्योंकि हम जानते हैं कि अगर वह निश्चित गेंद खेल गए तो 95 फीसदी मुकाबले हम जीत जाएंगे. लेकिन अभी तक इस सीजन में वह ऐसा नहीं कर पाए हैं. मुझे लगता है कि छह मैच जो उसने खेले हैं उनमें 40 के आसपास रन बनाए हैं. तो हमें इसकी जरूरत नहीं है. उसे बाहर करना मुश्किल फैसला था लेकिन उम्मीद है कि हमने जो टीम उतारी है वह कल हमें जीत दिलाएगी.' 

 

शॉ को दोबारा मौका मिलेगा?

 

उन्होंने कहा, ‘इस साल जब वह आया तो कुछ सप्ताह एनसीए में बिताकर आया था. उसने फिटनेस पर काफी मेहनत की है और नेट पर उसकी मेहनत को देखकर मुझे लगता था कि यह साल उसके लिए बड़ा होगा लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं.’ पोंटिंग ने हालांकि उम्मीद जताई कि अगर शॉ को दोबारा मौका मिला तो वह जोरदार अंदाज में टूर्नामेंट खत्म कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'अभी काफी लंबा जाना है और अगर हमारे वर्तमान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं चले तो कोई वजह नहीं है कि वह वापस नहीं आएगा. उम्मीद है कि वह काफी मजबूती से टूर्नामेंट का खात्मा करेगा.'

 

ये भी पढ़ें

PBKS vs LSG : 257 रनों के टारगेट में पंजाब को कैसे मिली हार, कोच वसीम जाफर ने कहा - 'हर दांव फेल हो गया'
Kyle Mayers : 14000 किमी का तय किया सफर, आते ही IPL का अगला क्रिस गेल बना ये धुरंधर, 8 मैच में 20 छक्कों से मचाई तबाही
Liam Livingstone : पंजाब का 11.50 करोड़ वाला खिलाड़ी निकला फिसड्डी, आसान से कैच में कर बैठा बड़ी गलती, LSG को याद आई 'लगान'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share