भारत में पहली बार खेली जाने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के पहले सीजन का आगाज धमाकेदार रहा. शनिवार चार मार्च को खेले गए पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का सामना बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स से था. इस मैच को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 143 रनों की विशाल जीत से अपने नाम कर डाला. इस जीत के साथ ही WPL के पहले मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया. जबकि फैंस को आईपीएल के पहले सीजन 2008 के उदघाटन मैच की भी याद आ गई. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 140 रनों से हराया था.
ADVERTISEMENT
हरमनप्रीत ने जड़े 14 चौके
मुंबई इंडियंस की टीम ने WPL के पहले मैच में मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम पर बल्ले से तबाही मचा डाली. जिसमें मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 14 चौके से 65 रनों की दमदार पारी खेली. जबकि हेली मैथ्यूज (47) और एमेलिया केर (45 नाबाद) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिससे मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 207 रनों का विशाल स्कोर बना डाला.
143 रन से हारी गुजरात और बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
इसके जवाब में 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए और उनकी टीम महज 64 रन पर ढेर हो गई. इस तरह देखा जाए तो हरमनप्रीत के 65 रनों की पारी तक को गुजरात के 11 बल्लेबाज नहीं पार कर सके. जिससे मुंबई ने पहले मैच में 143 रनों की रिकॉर्ड जीत हासिल की. ये जीत ही महिला टी20 क्रिकेट में रनों के लिहाज में सबसे बड़ी जीत बन गई है.
मुंबई की 143 रनों की जीत से पहले महिला टी20 क्रिकेट में साल 2021 में न्यूजीलैंड में वेलिंग्टन ने ओटागो महिला टीम को 122 रनों से हराया था. जिसके बाद अब मुंबई इंडियंस की महिला टीम ने पहले मैच में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है.
IPL के पहले मैच की तरह ही हुआ WPL का आगाज
इस तरह मुंबई की 143 रनों की विशाल जीत से जहां WPL का धमाकेदार आगाज हुआ. वहीं इस मैच को देखने के बाद फैंस को आईपीएल 2008 के उद्घाटन मैच की भी याद आ गई. आईपीएल इतिहास का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था. जिसमें केकेआर के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने ताबड़तोड़ 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी और आरसीबी को 223 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में आरसीबी की टीम 82 रनों पर सिमट गई थी और उसे 140 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें :-
WPL 2023: हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस की आंधी में उड़े गुजरात जायंट्स, 23 रन और 46 गेंद में गंवाए 7 विकेट, मिली 143 रन की करारी शिकस्त
WPL 2023 में विदेशी खिलाड़ियों को कप्तान बनाने से दिग्गज भारतीय नाराज, कहा- मुझे यह पसंद नहीं