WPL 2023: यूपी वॉरियर्ज का बड़ा ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को बना दिया उपकप्तान

वीमेन्स प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) में यूपी वारियर्ज की टीम 5 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ पहला मैच खेलेगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वीमेन्स प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) के लिए यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) ने उपकप्तान का ऐलान कर दिया है. भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को फ्रेंजाइज ने उपकप्तान नियुक्त किया है. इस 25 साल की खिलाड़ी को यूपी ने 2.6 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम से जोड़ा था. भारतीय महिला टीम की एक प्रमुख सदस्य दीप्ति देश की उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है जिसके पास विदेशों की फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव है. यूपी ने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को कप्तान बनाया था.

 

दीप्ति ने एक बयान में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि कप्तान एलिसा हीली और बाकी वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ  हम टीम को अच्छी तरह से काम करने और कुछ शानदार क्रिकेट खेलने में मदद कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि डब्ल्यूपीएल में हमारा प्रदर्शन उत्तर प्रदेश की युवा महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और हम टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.’ वीमेन्स प्रीमियर लीग 4 से 26 मार्च तक मुंबई के ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी.

 

कैसा है दीप्ति का टी20 करियर

 

दीप्ति ने अभी तक 92 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने दो फिफ्टी की मदद से 941 रन बनाए हैं और 102 विकेट लिए हैं. बॉलिंग में 10 रन पर चार विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. बैटिंग में 64 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. टी20 फॉर्मेट में वह भारत की अहम खिलाड़ियों में से हैं. 

 

कौन है यूपी वॉरियर्ज के मालिक और मुख्य कोच

 

यूपी टीम के कोच इंग्लैंड के जॉन लुईस और सहायक कोच अंजू जैन हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के एश्ले नॉफ्के गेंदबाजी कोच और चार बार की विश्व चैम्पियन लिसा स्थालेकर टीम की मेंटोर हैं. यूपी वारियर्ज अपना अभियान 5 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ शुरू करेगी. यूपी फ्रेंजाइज का मालिकाना हक कैपरी ग्लोबल के पास है. 

 

यूपी वॉरियर्ज की टीम में कौन-कौन हैं


एलिसा हीली (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), सोफी एक्लेस्टन, ताहलिया मैक्ग्रा, शबनिम इस्माइल, अंजली सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्वी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख.

 

ये भी पढ़ें

Women's T20 WC : 34 साल की साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने 'रफ्तार' से तोड़े सभी रिकॉर्ड, किया ये बड़ा करिश्मा!

Women's T20 World Cup: टीम इंडिया क्यों नहीं जीत पा रही वर्ल्ड कप, सामने आई चार बड़ी वजह

Women's T20 World Cup : हार के बाद महिला टीम इंडिया की इन 4 खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, फ्लॉप रहा प्रदर्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share