भारत में पहली बार खेली जाने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार जीत दर्ज की. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई ने गुजरात को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया. जिसमें हरमनप्रीत कौर की टीम से खलने वाली लेफ्ट आर्म स्पिनर साइका इशाक का अहम योगदान रहा. साइका ने 3.1 ओवर के स्पेल में के मेडन के साथ 11 रन देकर चार विकेट चटकाए और गेंदबाजी में मुंबई के लिए वह क्वीन बनी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह बाइक्स का शौक रखने वाली कौन है इशाक और कहां की रहने वाली हैं.
ADVERTISEMENT
साइका ने कैसे चटकाए विकेट
साइका ने वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. मुंबई की टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित बल्लेबाजों के दमपर पहले खेलते हुए 207 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में मुंबई के लिए खेलने वाली साइका ने फिरकी गेंदबाजी से गुजरात की बैटर को नचा डाला. साइका ने सबसे पहले पारी के 5वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए एनाबेल सदरलैंड को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद अपने स्पेल के दूसरे ओवर में जॉर्जिया वारेहम को भी क्लीन बोल्ड कर डाला. साइका यहीं नहीं रुकी और फिर उन्होंने मानसी जोशी को एलबीडबल्यू जबकि अपने स्पेल के अंतिम और चौथे ओवर में लौटने के साथ ही पहली गेंद पर मोनिका पटेल को बोल्ड करके गुजरात की टीम का काम तमाम कर डाला. उनकी गेंदबाजी से गुजरात की टीम 64 रनों पर ढेर हो गई.
कहां की रहने वाली हैं साइका ?
इस तरह पहले मैच में चमकने वाली साइका के बारे में अब सभी फैंस जानना चाहते हैं. 27 साल की साइका बंगाल की रहने वाली हैं. साइका का जन्म 8 अक्टूबर 1995 को बंगाल के कोलकाता में हुआ था. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था. साइका ने बंगाल के लिए कई उम्र स्तर पर क्रिकेट खेला. कोलकाता के काली घाट क्रिकेट क्लब से खेलते हुए साइका ने सबसे पहले बंगाल के लिए अंडर-16 टीम फिर अंडर-23 टूर्नामेंट में भी खेला. इतना ही नहीं उनके रहते हुए बंगाल ने अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट भी जीता था.
कैसे फेमस हुईं साइका
साइका घरेलू क्रिकेट में तब सबके सामने आई जब उन्होंने महिला सीनियर टी20 घरेलू टूर्नामेंट में लगातार दो गेंदों पर हरमनप्रीत कौर और यस्तिका भाटिया के विकेट चटकाए थे. इसके बाद से ही साइका का नाम घरेलू क्रिकेट में चर्चा का विषय बना गया था. यही कारण है कि मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को 10 लाख रुपये के बेस प्राइस में शामिल किया था.
बाइक्स का काफी शौक
साइका अपने शुरुआती दिनों में विकेटकीपिंग भी करती थी. लेकिन बाद में उन्होंने लेफ्ट आर्म गेंदबाजी को चुना. उनकी गेंदबाजी को बंगाल के पूर्व गेंदबाज शिव सागर सिंह ने निखारा. साइका इससे पहले महिला टी20 चैलेंजर्स के मुकाबले भी खेलती आईं हैं. जिसमें वह ट्रेलब्रेजर्स की टीम से खेलती थी. इसके अलावा इंडिया ए से भी वह क्रिकेट खेल चुकी हैं. क्रिकेट के अलावा साइका को भी धोनी की ही तरह बाइक्स का काफी शौक है और जब भी उन्हें मौका मिलता है. वह कोलकाता की सड़कों पर बाइक्स लेकर निकल पड़ती हैं.
ये भी पढ़ें :-
WPL 2023: हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस की आंधी में उड़े गुजरात जायंट्स, 23 रन और 46 गेंद में गंवाए 7 विकेट, मिली 143 रन की करारी शिकस्त
WPL 2023 में विदेशी खिलाड़ियों को कप्तान बनाने से दिग्गज भारतीय नाराज, कहा- मुझे यह पसंद नहीं