पाकिस्तान ने महिला एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने पिछले टी20 मैच की टीम से तीन बड़े बदलाव किए. उमा छेत्री, सजीवन साजन, अरुंधति रेड्डी को मौका नहीं मिला. डिफेंडिंग चैंपियन भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कहना है कि उनके लिए सब कुछ सही था, क्योंकि 40 ओवर में कंडिशन एक जैसी रहने वाली है.
ADVERTISEMENT
भारतीय प्लेइंग इलेवन: स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सिदरा अमीन, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, निदा डार, आलिया रियाज, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह
हरमनप्रीत ने टॉस के वक्त कहा-
हमारे लिए सभी मैच अहम है और हम पहले मैच से लय चाहते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले पिछले टी20 मैच से तीन बदलाव किए.
वहीं पाकिस्तान की कप्तान निदा डार ने कहा-
विकेट ड्राइ नजर आ रहा है. हमने कराची में काफी प्रैक्टिस और ट्रेनिंग की है और इस मुकाबले के लिए हम अच्छे से तैयार है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये बड़ा मौका है. हमारे पास अच्छा कॉम्बिनेशन है.
भारत-पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशिया कप में दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो 2012 से 2022 के बीच दोनों टीमें छह बार आमने- सामने हुई. भारत ने जहां कुल पांच मैच जीते, वहीं पाकिस्तन को 2022 में एक जीत मिली थी. इन पांच में चार जीत भारत ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में हासिल की है, जबकि मिताली राज की कप्तानी में भारत ने 2012 में पाकिस्तान को हराया था.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT