RCB की बॉलर की धुन पर नाच रहे बल्लेबाज, 7 ओवर में 15 रन देकर लिए 9 विकेट, टीम इंडिया को बनाया चैंपियन

भारत (Indian Women Cricket Team) ने पहली बार आयोजित हुए महिला जूनियर एशिया कप (Women's Junior Asia Cup 2023) का खिताब बांग्लादेश को हराकर जीता.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत (Indian Women Cricket Team) ने पहली बार आयोजित हुए महिला जूनियर एशिया कप (Women's Junior Asia Cup 2023) का खिताब बांग्लादेश को हराकर जीता. श्वेता सहरावत की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में 31 रन से जीत हासिल की. भारत की जीत की नायक ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) रही जिन्होंने चार विकेट लेते हुए बांग्लादेश को 96 रन पर ढेर कर दिया. जूनियर एशिया कप बारिश से प्रभावित रहा जिससे भारत केवल दो ही मैच खेल सका. उसके बाकी के तीन मैच धुल गए. मगर जो दो मैच हुए उनमें श्रेयंका ने अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में दो मैच में कुल सात ओवर डाले और नौ विकेट चटकाए. उनकी गेंदों पर केवल 15 रन बने और एक ओवर मेडन रहा. दो रन पर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और उनकी इकॉनमी 2.14 की रही. यही वजह रही कि श्रेयंका प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट चुनी गईं.

 

श्रेयंका ने पहले मैच में हांग कांग के खिलाफ दो रन देकर पांच शिकार किए. उस मुकाबले में उन्होंने तीन ओवर डाले. वह पांचवें विकल्प के रूप में बॉलिंग के आईं और उनके आते ही हांग कांग के विकेटों की झड़ी लग गई. उन्होंने अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर विकेट लिया और पहला ओवर मेडन फेंका. दूसरे ओवर में पहली दो गेंद में दो विकेट लेने के साथ कुल तीन शिकार किए. फिर अगले ओवर में भी पहली ही गेंद पर विकेट निकाला. जब पाटिल बॉलिंग के लिए आई तब हांग कांग का स्कोर तीन विकेट पर 19 रन था जो उनके तीन ओवर के बाद नौ विकेट पर 29 रन हो गया. आखिर में हांग कांग की टीम 34 रन पर सिमट गई.

 

 

श्रेयंका ने किस तरह चटकाए विकेट


फाइनल मुकाबले में श्रेयंका ने चार ओवर फेंके और 13 रन देकर चार शिकार किए. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट निकाला. इसके बाद भी जब भी गेंद फेंकने के लिए आईं तब उन्होंने विकेट लिया. टूर्नामेंट में उन्होंने जो नौ विकेट चटकाए उनमें से चार बोल्ड के जरिए आए तो दो एलबीडब्ल्यू और दो विकेटकीपर के हाथों कैच के जरिए आए. केवल एक विकेट ऐसा था जो आउटफील्ड में कैच से मिला. इससे पता चलता है कि श्रेयंका ने किस तरह स्टंप्स की लाइन पकड़कर गेंद फेंकी और बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया. साथ ही चार बार उन्होंने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज को आउट किया.

 

 

WPL 2023 से श्रेयंका ने खींचा था सबका ध्यान


20 साल की श्रेयंका कर्नाटक से आती हैं. वह मार्च में वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रही थी. यहां उन्होंने सात मैच खेले थे और छह शिकार किए थे. तब वह महंगी रही थी और उनकी इकॉनमी 9.84 की थी. मगर जिस तरह से उन्होंने विकेट निकाले और जिस तरह का प्रदर्शन आरसीबी ने किया था उस लिहाज से श्रेयंका ने सबका ध्यान खींचा था.
 

ये भी पढ़ें

कौन बनेगा टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर? क्या सहवाग को लाने के लिए सैलरी बढ़ाएगी BCCI?

Asia Cup 2023 के 'हाइब्रिड मॉडल' पर PCB के नए चेयरमैन बनने वाले जका अशरफ का बड़ा बयान, कहा - मैं शुरू से इसके खिलाफ...
WC 2023 Qualifier : 7वें नंबर के बल्लेबाज ने 91 रन ठोक स्कॉटलैंड को आयरलैंड पर दिलाई जीत, ओमान ने यूएई को हराया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share