भारतीय महिला टीम का कमाल जारी, दीप्ति के दम पर वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से धोया, फाइनल में शान से ली एंट्री

भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका में ट्राई सीरीज के आखिरी लीग मुकाबले में वेस्ट इंडीज को आठ विकेट से पटखनी दी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका में ट्राई सीरीज के आखिरी लीग मुकाबले में वेस्ट इंडीज को आठ विकेट से पटखनी दी. दीप्ति शर्मा (11 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे विंडीज टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 94 रन का मामूली स्कोर बना सकी. दीप्ति के अलावा पूजा वस्त्राकर ने 19 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं.  भारत ने लक्ष्य को दो विकेट गंवाकर 13.5 ओवर में हासिल कर लिया. उसकी तरफ से जेमिमा रॉड्रिग्स ने 42 और कप्तान हरमनप्रीत कौन ने 32 रन की नाबाद पारियां खेलीं. भारत ने लीग में कोई मैच नहीं गंवाया और सबसे ऊपर जगह बनाई. टीम इंडिया ने चार मैच खेले और तीन जीते. एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया. फाइनल में उसका सामना साउथ अफ्रीका से दो फरवरी को होगा. 

 

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी. भारतीय गेंदबाजों ने इस फैसले का पूरा फायदा लिया और विंडीज बल्लेबाजों के रनों के सुखा दिया. दीप्ति शर्मा चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आईं और लगातार दो गेंदों में उन्होंने रशदा विलियम्स (8) और शेमेन कैंपबेल (0) के शिकार किए. ये दोनों बल्लेबाज बोल्ड हुईं. जेनबा जोसेफ (3) ने आउट होने से पहले 15 गेंद का सामना किया. वह राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर आउट हुईं. एक छोर थामकर खेल रही कप्तान हेली मैथ्यूज ने 34 रन की अहम पारी खेलीं. लेकिन 12वें ओवर में वह पूजा की गेंद पर कीपर यस्तिका भाटिया को कैच दे बैठी. 

 

लॉअर मिडिल ऑर्डर में शकीब गजनबी (12) और जायदा जेम्स (21) ने कुछ जरूरी रन जोड़े लेकिन वेस्ट इंडीज 100 रन तक नहीं पहुंच पाई. भारत की तेज गेंदबाजी जोड़ी रेणुका सिंह और शिखा पांडे को कोई विकेट नहीं मिला. दीप्ति ने अपने कोटे के चार ओवर में से दो मेडन फेंके. गायकवाड़ ने चार ओवर में एक मेडन फेंका और केवल नौ रन खर्च किए.

 

भारत ने आराम से बनाए रन

इसके जवाब में भारत को ज्यादा जोर नहीं लगाना पड़ा. उसकी बैटिंग के दौरान रन बड़े आराम से आ गए. टीम ने स्मृति मांधना (5) को जल्दी ही गंवा दिया. वह शमिला कॉनेल की गेंद पर बोल्ड हो गईं. तीसरे नंबर पर आई हरलीन देओल ने एक चौके से 13 रन बनाए. वह मैथ्यूज की गेंद पर गजनबी के हाथों लपकी गईं. फिर जेमिमा और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की अटूट साझेदारी की और भारत को जीत दिला दी. जेमिमा ने पांच चौकों से 39 गेंद में 42 तो हरमनप्रीत ने 23 गेंद में चार चौकों से 32 रन की पारी खेली. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share