Gujarat Giants Full Squad after WPL Auction 2026 : वीमेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के आगामी सीजन के लिए गुजरात जायंटस ने भी मजबूत टीम तैयार की है. गुजरात ने न्यूजीलैंड की धाकड़ खिलाड़ी सोफी डिवाइन पर तिजोरी खोलकर पैसा लुटाया. जिसके चलते उनको दो करोड़ की भारी रकम देकर टीम में शामिल किया. उनके अलावा अन्य विदेशी खिलाड़ियों को भी पैसा दिया. जिससे गुजरात ने नीलामी के दौरान एक नई टीम तैयार की है क्योंकि उसने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था.
ADVERTISEMENT
गुजरात ने डिवाइन के अलावा किसे-किसे खरीदा ?
गुजरात की टीम अभी अभी तक साल 2023 से शरू होने डब्ल्यूपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है. गुजरात ने 2026 सीजन के लिए सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया. जबकि नीलामी में दो करोड़ देकर सोफी डिवाइन को अपनी टीम से जोड़कर काफी मजबूती प्रदान की. इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियन रेणुका ठाकुर को भी अपनी टीम से जोड़ा. जबकि अन्य विदेशी खिलाड़ी जॉर्जिया वेयरहम को भी बाद में एक करोड़ की मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया.
गुजरात के पर्स में बची राशि :- 1.35 करोड़
गुजरात के बाकी स्लॉट :- तीन
गुजरात जायंटस के नीलामी में खरीदे प्लेयर्स : सोफी डिवाइन (2 करोड़ रुपये), रेणुका सिंह ठाकुर (60 लाख), भारती फुलमाली (70 लाख-RTM), तितस साधु (30 लाख), काश्वी गौतम (65 लाख-RTM), कनिका आहूजा (30 लाख), तनुजा कंवर (45 लाख), जॉर्जिया वेयरहम (एक करोड़), अनुष्का शर्मा (45 लाख), हैप्पी कुमारी (10 लाख), किम गार्थ (50 लाख), यास्तिका भाटिया (50 लाख), शिवानी सिंह (10 लाख), डानी व्याट (50 लाख), राजेश्वरी गायकवाड़ (40 लाख), आयुषी सोनी (30 लाख).
गुजरात जायंटस के रिटेन प्लेयर्स (GG Retained Players) : एश्ले गार्डनर (3.5 करोड़ रुपये), बेथ मूनी (2.5 करोड़ रुपये)
गुजरात जायंटस का फुल स्क्वॉड (GG Full Squad): एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, भारती फुलमाली, तितस साधु, काश्वी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेयरहम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, यास्तिका भाटिया, शिवानी सिंह, डानी व्याट, राजेश्वरी गायकवाड़ और आयुषी सोनी.
ये भी पढ़ें :-
सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे का तगड़ा खेल, SMAT में मुंबई की जीत
गौतम गंभीर मेरे रिश्तेदार नहीं हैं..भारत की हार के बाद आर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी
ADVERTISEMENT










