एयरफॉर्स ऑफिसर की WPL 2026 Auction में मची धूम, बनी 5वीं सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी, 33 महीने से नहीं खेला इंटरनेशनल मैच

WPL 2026 Auction: भारत की सीनियर तेज गेंदबाज शिखा पांडे को लेने के लिए यूपी वॉरियर्ज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कड़ी चक्कर देखने को मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shikha Pandey

Shikha Pandey of the Brisbane Heat during the WBBL match against Adelaide Strikers in WBBL 2024 opener

Story Highlights:

शिखा पांडे पिछले तीन सीजन से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थी.

शिखा पांडे फरवरी 2023 के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं.

शिखा पांडे 2020 में स्क्वॉड्रन लीडर की रैंक पर पहुंची थी.

वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडे को लेने के लिए होड़ देखने को मिली. इस खिलाड़ी को यूपी वॉरियर्ज ने 2.40 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर लिया. शिखा पांडे के लिए यूपी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला हुआ. दोनों ही फ्रेंचाइज में उन्हें अपने पाले में लेने के तगड़ी होड़ मची. शिखा पिछले तीन सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेली थी लेकिन इस बार उनकी पुरानी फ्रेंचाइज ने बोली नहीं लगाई.

WPL 2026 Auction की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी यह भारतीय,मांधना का नहीं टूटा रिकॉर्ड

36 साल की शिखा लगभग तीन साल से भारतीय टीम से बाहर है. वह आखिरी बार फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में उतरी थी. इसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया. लेकिन दुनियाभर की टी20 लीग्स में शिखा की डिमांड रहती है. वह डब्ल्यूपीएल के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग में भी खेली है.

शिखा पांडे पर WPL Auction में किस तरह लगी बोली

 

शिखा पर डब्ल्यूपीएल 2026 ऑक्शन में 50 लाख रुपये से बोली शुरू हुई. यूपी और आरसीबी के बीच मुकाबला रहा जिससे बोली देखते ही देखते एक करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई. किसी और फ्रेंचाइज ने शिखा पर बोली नहीं लगाई लेकिन यूपी और आरसीबी दोनों ने दांव लगाना जारी रखा. आरसीबी ने बोली को दो करोड़ रुपये तक पहुंचाया. 2.20 करोड़ रुपये पर जब बोली पहुंच गई तब यूपी ने कुछ समय लगा. तब लगा कि शायद वह पीछे हट जाए लेकिन उसने आगे भी बोली लगाई और 2.40 करोड़ रुपये में शिखा को अपने साथ जोड़ लिया. इससे वह डब्ल्यूपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी बन गई. उनसे आगे स्मृति मांधना, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर के नाम है.

शिखा पांडे का WPL में कैसा है रिकॉर्ड

 

शिखा ने अभी तक 27 मैच डब्ल्यूपीएल में खेले हैं जिनमें 30 विकेट उनके नाम है. उन्होंने पहले सीजन में 10, दूसरे में नौ और तीसरे में 11 शिकार किए थे. इससे दिल्ली की टीम लगातार तीन फाइनल में पहुंची थी. शिखा ने भारत के लिए 62 मैच खेले और 43 विकेट लिए.

शिखा पांडे 2011 में एयरफॉर्स का बनी हिस्सा

 

शिखा भारतीय एयरफॉर्स का हिस्सा हैं. 2011 में वह इस सर्विस का हिस्सा बनी और 2020 में स्क्वाड्रन लीडर की रैंक पर पहुंच गई.

WPL Auction: भारत की वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों का क्या हुआ, किन पर बरसा पैसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share