RCB Full Squad : आरसीबी ने ऑलराउंडर्स पर लुटाया पैसा तो हाथ लगा 'जैकपॉट', जानें कैसी है टीम ?

RCB Full Squad : मेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन के बाद जानिए आरसीबी की टीम कैसी नजर आ रही है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

rcb

आरसीबी टीम की प्लेयर्स

Story Highlights:

RCB Full Squad : आरसीबी का फुल स्क्वॉड

RCB Full Squad : डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए ऑलराउंडर्स पर लगाया दांव

RCB Full Squad after WPL Auction 2026 : वीमेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है. इस दौरान आरसीबी ने एक से बढ़कर एक महिला खिलाड़ियों को खरीदा. जिसमें सबसे खतरनाक प्लेयर आरसीबी ने साउथ अफ्रीका की धाकड़ ऑलराउंडर नदीन डी क्लर्क के रूप में हासिल की. इसके अलावा आरसीबी ने लॉरेन बेल पर भी पैसा बरसाया.

आरसीबी के लिए कौन होगा एक्स फ़ैक्टर ?

आरसीबी ने न्यूजीलैंड की धाकड़ ऑलराउंडर डोफी डिवाइन को रिटेन नहीं किया था. जिसके चलते उनको दो करोड़ की रकम से गुजरात ने हासिल कर लिया और आरसीबी दोबारा उनको अपनी टीम के लिए खरीद नहीं सकी, लेकिन आरसीबी ने साउथ अफ्रीका के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर और फिनिशर का रोल निभाने वाली नदीन डी क्लर्क को 65 लाख में खरीदा. जबकि तेज गेंदबाज लॉरेन बेल को भी 90 लाख देकर खरीदा.

आरसीबी के नीलामी में खरीदे प्लेयर्स : जॉर्जिया वोल (60 लाख), नदीन डी क्लर्क (65 लाख), राधा यादव (65 लाख), लॉरेन बेल (90 लाख), लिंसे स्मिथ (30 लाख), प्रेमा रावत (20 लाख-RTM), अरुंधति रेड्डी (75 लाख), पूजा वस्त्रकार (85 लाख), ग्रेस हैरिस (75 लाख),  गौतमी नाइक (10 लाख), प्रथ्योषा कुमारी (10 लाख), दयालन हेमलता (30 लाख)

आरसीबी के रिटेन प्लेयर्स (RCB Retained Players) : स्मृति मांधना (3.5 करोड़ रुपये), एलिस पेरी (2 करोड़ रुपये), ऋचा घोष (2.75 करोड़ रुपये), श्रेयंका पाटिल (60 लाख रुपये).

आरसीबी का फुल स्क्वॉड (RCB Full Squad): स्मृति मांधना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नदिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिंसे स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, दयालन हेमलता और प्रथ्योषा कुमारी. 

आरसीबी के पर्स में बची राशि - शून्य 

आरसीबी के स्लॉट बाकी - 

ये भी पढ़ें :- 

दीप्ति शर्मा पर करोड़ों की बरसात, नीलामी में जानिए किस टीम ने खोली तिजोरी ?

WPL 2026 Auction की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी यह भारतीय,मांधना का नहीं टूटा रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share