MI Full Squad after WPL Auction 2026 : वीमेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने ज्यादातर खिलाड़ी रिटेन कर लिए थे. मुंबई ने इसके बावजूद एमिलिया केर पर जमकर पैसा बरसाया. केर को मुंबई इंडियंस ने तीन करोड़ की मोटी रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया. इसके अलावा महिला क्रिकेट में सबसे तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाली शबनिम इस्माइल को भी टीम में फिर से जोड़ लिया.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड की खिलाड़ी पर खेला बड़ा दांव
दो बार डब्ल्यूपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिसमें उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर को 2.5 करोड़ की रकम मिली थी. लेकिन हरमनप्रीत से अधिक रकम देकर मुंबई ने एमिलिया केर को खरीदा. केर के अलावा मुंबई ने शबनिम इस्माइल को भी 60 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया.
मुंबई इंडियंस के पर्स में कितनी रकम बची : शून्य
मुंबई इंडियंस के कितने स्लॉट खाली रह गए : दो
मुंबई इंडियंस के नीलामी में खरीदे प्लेयर्स : एमेलिया केर (3 करोड़ रुपये), शबनिम इस्माइल (60 लाख रुपये), संस्कृति गुप्ता (20 लाख रुपये), साजना सजीवन (75 लाख), राहिला फिरदौस (10 लाख), निकोला कैरी (30 लाख), पूनम खेमनार (10 लाख), त्रिवेणी वशिष्ठ (20 लाख), नल्ला रेड्डी (10 लाख), साइका इशाक (30 लाख), मिली इलिंगवर्थ (10 लाख)
मुंबई इंडियंस के रिटेन प्लेयर्स (MI Retained Players) : हरमनप्रीत कौर (2.5 करोड़ रुपये), नैट साइवर-ब्रंट (3.5 करोड़ रुपये), अमनजोत कौर (1 करोड़ रुपये), हेली मैथ्यूज (1.75 करोड़ रुपये), जी. कमलिनी (50 लाख रुपये)
मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वॉड (MI Full Squad): नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी. कमलिनी, एमिलिया केर, शबनम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, साजना सजीवन, राहिला फिरदौस, निकोला कैरी, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, साइका इशाक और मिली इलिंगवर्थ.
ये भी पढ़ें :-
सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे का तगड़ा खेल, SMAT में मुंबई की जीत
गौतम गंभीर मेरे रिश्तेदार नहीं हैं..भारत की हार के बाद आर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी
ADVERTISEMENT










