वीमेन्स प्रीमियर लीग 2023 ऑक्शन में देश-विदेश की महिला क्रिकेटर्स शामिल हुईं और इनके लिए पांच टीमों ने बोली लगाई. इस ऑक्शन के दौरान एक गड़बड़ी देखने को मिली. विकेटकीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ लिया. इस भारतीय क्रिकेटर की बेस प्राइस 40 लाख थी लेकिन ऑक्शन में उन पर बोली 30 लाख रुपये से शुरू हुई. इस बात किसी ने नहीं ध्यान नहीं दिया कि उनकी बेस प्राइस 40 लाख रुपये थी. यह गड़बड़ी ऑक्शनकर्ता मलिका सागर के साथ शुरू हुई. उन्होंने कहा कि यस्तिका पर बोली 30 लाख रुपये के साथ शुरू होती है. इस दौरान टीवी स्क्रीन पर लगातार बेस प्राइस 40 लाख रुपये दिख रही थी. साथ ही बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की जो लिस्ट जारी की थी उसमें भी यस्तिका की बेस प्राइस 40 लाख रुपये ही थी.
ADVERTISEMENT
बोली के दौरान गुजरात जायंट्स ने सबसे पहले यस्तिका पर बोली लगाई और 30 लाख रुपये से ऑक्शन शुरू हुआ. फिर मुंबई इंडियंस ने दूसरी बोली लगाई. इन दोनों के बीच घमासान बोली देखने को मिली. ये दोनों कीमत को 85 लाख रुपये तक ले गए. 90 लाख रुपये पर यूपी वॉरियर्ज ने एंट्री की. यहां से गुजरात हट गया. मुंबई और यूपी 1.50 करोड़ रुपये तक ऑक्शन को ले गए. आखिरी में मुंबई ने बाजी मारी और इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ लिया. अगर ऑक्शन शुरू होने के समय ध्यान दिया जाता तो यस्तिका को 10 लाख रुपये ज्यादा मिलते और उनकी बोली 1.60 करोड़ तक जा सकती थी.
कौन हैं यस्तिका भाटिया
वह बड़ौदा से आती हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. साथ ही विकेटकीपिंग करती हैं. 22 साल की इस खिलाड़ी ने सितंबर 2021 में एंट्री ली थी. वह टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेल चुकी हैं. उन्होंने 17 दिन के अंदर तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने एक टेस्ट में 22 रन बनाए. 19 वनडे मुकाबले में 478 और 14 टी20 में 142 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में भारत के लिए चार अर्धशतक लगाए हैं.