भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वुमेन प्रीमियर लीग के लिए सभी पांच टीमों की फ्रेंचाइजी कंपनियों के नामों का ऐलान कर डाला है. इसमें आईपीएल में खेलने वाली टीमों की मालिकाना हक वाली तीन कंपनियों ने जहां वुमेन प्रीमियर लीग में भी अपनी टीम हासिल कर ली है. वहीं कई आईपीएल फ्रेंचाइजी कम बजट के चलते इस टूर्नामेंट में टीम नहीं हासिल कर सकी. वुमेन प्रीमियर लीग के लिए अडानी ग्रुप ने 1289 करोड़ रुपये में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी खरीदी. जबकि मुंबई की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने 912 करोड़ रुपये में, बैंगलोर की फ्रेंचाइजी आरसीबी ने 901 करोड़ और जीएमआर ग्रुप ने दिल्ली की फ्रेंचाइजी 810 करोड़ में और अंत में कैप्री समूह ने लखनऊ की फ्रेंचाइजी 757 करोड़ रुपये में खरीदी है. इस तरह पांचों टीमें कुल मिलाकर 4669.99 करोड़ रुपये में बिकी. ऐसे में जानते हैं कि कैसा था ऑक्शन का प्रोसेस और किस तरह टीमों को खरीदा गया. इसकी इनसाइड स्टोरी सामने आई है.
ADVERTISEMENT
अडानी ग्रुप ने एक साथ पांच शहरों पर ठोका दावा
ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार वुमेन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए अडानी ग्रुप ने सबसे बड़ी चाल चली और 1289 करोड़ रुपये के साथ पांच शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता के लिए बोली लगा डाली. इस तरह पांचों शहरों के लिए ये लगाई जाने वाली सबसे महंगी बोली थी. जिसके बाद बीसीसीआई के नियमानुसार अगर कोई एक फ्रेंचाइजी एक या उससे अधिक शहरों की बोली सबसे अधिक रकम के साथ लगाती है तो फिर वह अपने मन से किसी एक शहर का चुनाव कर सकती है. ऐसा होने पर अडानी ग्रुप ने 1289 करोड़ रुपये के साथ अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी को अपने नाम कर डाला. जिसका घरेलू स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा.
किन शहरों पर सबसे अधिक कंपनियों ने लगाई बोली
वुमेन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी के लिए 10 शहरों के नाम शामिल थे. जिसमें सबसे अधिक बोली बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों के नाम पर लगी. मगर बेंगलुरु को जहां उनका मालिक मिल गया. वहीं चेन्नई को बाद में कोई फ्रेंचाइजी नहीं खरीद सकी. बेंगलुरु और चेन्नई की बात करें तो इन दोनों शहरों पर सबसे अधिक 12-12 कंपिनयों ने अपनी बोली लगाई थी. जबकि तीसरे स्थान पर कोई मेट्रो सिटी नहीं बल्कि इंदौर का नाम शामिल था. जिस पर 11 फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई थी. यही तीन शहर ऐसे थे जिन पर 10 या उससे अधिक कंपनियों ने बोलो लगाई थी. जबकि सबसे कम चार कंपिनयों ने मुंबई पर बोली लगाई थी.
राजस्थान रॉयल्स ने चली पुरानी चाल लेकिन नहीं आई काम
आईपीएल 2008 में राजस्थान की फ्रेंचाइजी अपने नाम करने के लिए रॉयल मल्टीस्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने 10 सालों के लिए सबसे न्यूनतम करीब 545 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी और उनकी टीम ने बाद में शेन वॉर्न की कप्तानी में पहले खिताब पर कब्जा भी जमाया था. इसी प्लान के साथ रॉयल्स ने एक बार फिर वुमेन प्रीमियर लीग के लिए तीन शहरों 176 करोड़ (इंदौर), 178 करोड़ (धर्मशाला) और 180 करोड़ (गुवाहाटी) की तीन बोलियां लगाई थी. मगर इस बार उके हाथ एक भी शहर नहीं आया. सबसे अधिक रकम की बोली जहां 1289 करोड़ थी वहीं सबसे कम 176 करोड़ की बोली इंदौर पर लगी और इनके बीच 1113 करोड़ रुपये का बड़ा अंतर था.
मुंबई का दमदार प्लान
मुंबई इंडियंस की मालिकाना हक वाली इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने मालिक आकाश अंबानी के नेतृत्व में आठ शहरों पर दांव लगाया. इसमें सबसे ख़ास बात ये रही कि इन सभी बोलियों में 0.03 करोड़ रुपये का अंतर रहा. मुंबई ने गुवाहाटी के लिए 912.78 करोड़ रुपये, इंदौर के लिए 912.81 करोड़ रुपये, लखनऊ के लिए 912.84 करोड़ रुपये, कोलकाता के लिए 912.87 करोड़ रुपये, चेन्नई के लिए 912.90 करोड़ रुपये, बेंगलुरु के लिए 912.93 करोड़ रुपये, दिल्ली के लिए 912.96 करोड़ रुपये और उसके बाद अपने घर मुंबई के लिए सबसे अधिक 912.99 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी. जिसके बाद मुंबई इंडियंस को अपने ही शहर मुंबई की महिला टीम बनाने का हक प्राप्त हुआ.
केकेआर का प्लान गया बेकार
वुमेन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने सभी 10 शहरों पर बोली लगाई थी. मगर सभी शहरों पर एक ही बराबर अमाउंट 666 करोड़ लगाने के चलते उन्हें टीम से हाथ गंवाना पड़ा.
आरसीबी का सटीक प्लान
वहीं आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिकाना हक वाली कंपनी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे कम सिर्फ दो शहरों कोलकाता (691 करोड़ रुपये) और बेंगलुरु (901 करोड़ रुपये) के लिए बोली लगाई थी. जिसके बाद उन्हें उनकी पसंदीदा बैंगलोर शहर की टीम बनाने का अधिकार मिला. वहीं लखनऊ की फ्रेंचाइजी हासिल करने वाली कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने सात शहरों पर बोली लगाई थी. जिसमें उसे 757 करोड़ में लखनऊ शहर की टीम बनाने का अधिकार प्राप्त हुआ.
किन-किन कंपनियों को नहीं मिली टीम
वुमेन प्रीमियर लीग ऑक्शन में जहां पांच कंपनियां अपनी पसंदीदा शहर की टीम बनाने के लिए अब तैयार हैं. वहीं 360 स्लिंगशॉट स्पोर्ट्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (9 शहर पर बोली लगाई), आईपीएल में पंजाब किंग्स के मालिकाना हक़ वाली केपीएच ड्रीम प्राइवेट लिमिटेड (8 शहर पर बोली लगाई), अमृत लीला एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और एपीएल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (6 शहरों पर बोली लगाई), ओम इंडस्ट्रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड - हल्दीराम (4 शहरों पर बोली लगाई), आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की मालिकाना हक वाली श्रीराम वैल्यू सर्विसेज लिमिटेड, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड (3 शहरों पर बोली लगाई) और टोरेंट इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (3 शहरों पर बोली लगाई) इन सभी कंपनियों के हाथ कोई टीम नहीं आ सकी.
ADVERTISEMENT