भारत में खेली जाने वाली वीमेंस प्रीमयर लीग के आठवें मैच में चिनेले हेनरी की धमाकेदार पारी के दमपर यूपी ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रन से हराया. हेनरी ने पहले तो 18 गेंद में डब्ल्यूपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. इसके बाद 23 गेंद में दो चौके और आठ चक्के से 62 रन बनाए. जिससे 89 पर छह विकेट खोने वाली यूपी ने दिल्ली को चेज के लिए 178 रन का टारगेट दिया. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 144 रन ही बना सकी और ग्रेस हैरिस ने हैट्रिक पूरी कर ली. जिससे दिल्ली को इस सीजन चौथे मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. जबकि यूपी ने तीसरे मैच में पहली जीत दर्ज करके अंको का खाता खोला.
ADVERTISEMENT
89 रन पर यूपी के गिरे छह विकेट
बेंगलुरु के मैदान में खेले जाने वाले आठवें मैच में यूपी वॉरियर्ज टीम की शुरुआत सही नहीं रही और 89 रन में टोटल तक उनकी टीम के छह विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नंबर आठ पर आने वाली चिनेले हेनरी ने बल्ले से ना सिर्फ धमाका किया बल्कि टीम की लाज भी बचा ली.
हेनरी ने 18 गेंद में फिफ्टी जड़कर रचा इतिहास
89 रन पर छह विकेट गिरने के बाद हेनरी बैटिंग करने आईं और उन्होंने 18 गेंद में ही डब्ल्यूपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जबकि हेनरी ने 23 गेंद में दो चौके और आठ छक्के से 62 रन बनाए. जिससे यूपी की टीम ने वापसी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट 177 रन का फाइटिंग टोटल बनाया. वहीं दिल्ली के लिए सबसे अधिक चार विकेट जेस जोनासन ने झटके.
ग्रेस हैरिस ने ली हैट्रिक
178 रनों के चेज में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और उसके 43 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद कप्तान जेमिमा ने 35 गेंद में आठ चौके और एक छक्के से जीत की उम्मीद जगाई लेकिन बाकी बैटर्स का उनको साथ नहीं मिला. जिससे दिल्ली की टीम के लगातार विकेट गिर चले गए. अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आई ग्रेस हैरिस ने 20वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार तीन विकेट झटके और डब्ल्यूपीएल में अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. जिससे दिल्ली की टीम 19.3 ओवर में 144 पर ही सिमट गई और उसे 33 रन से हार झेलनी पड़ी. यूपी के लिए चार-चार विकेट क्रांति और ग्रेस हैरिस ने झटके.
ये भी पढ़ें :-