बाएं हाथ के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने वनडे मैच में धमाका कर दिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ करियर का पहला शतक ठोका. गुरुवार, 19 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. पिछले महीने, अटल को सऊदी अरब के जेद्दा में हुई इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था. अटल का बेस प्राइस 75 लाख रुपए था, लेकिन मेगा नीलामी में उन्हें कोई नहीं खरीद पाया.
ADVERTISEMENT
ऐसे में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 125 गेंदों पर शतक जड़ कमाल कर दिया. 23 साल के इस खिलाड़ी ने 128 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 104 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत अफगान टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 286 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया. अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद अटल ने अब्दुल मलिक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 35 ओवर में 191 रन जोड़े. हालांकि न्यामहुरी के जरिए मलिक का विकेट लेने के बाद साझेदारी टूट गई. लेकिन अटल 43वें ओवर तक खेलते रहे, जहां वे न्यामहुरी के तीसरे शिकार बने.
22 रन के भीतर गिरे 6 विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 54 रन पर ढेर हो गई. टीम की तरफ से सिंकदर रजा ने नाबाद 19 रन ठोके. इस दौरान 11 रन पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे. 32 रन पर 5वां विकेट गिरा और पिर 54 पर पूरी टीम ढेर हो गई. इसका नतीजा ये रहा कि अफगानिस्तान की टीम 232 रन से जीत गई.
अटल लगा चुके हैं 7 छक्के
जुलाई 2023 में, अटल ने काबुल प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान एक ओवर में सात छक्के लगाने के बाद सुर्खियां बटोरीं थीं. शाहीन हंटर्स के लिए खेलते हुए, अटल ने आमिर ज़ज़ई पर अटैक किया था जिन्होंने 19.75 की इकॉनमी रेट से 4 ओवरों में 79 रन के आंकड़े हासिल किए थे. ज़ज़ई ने उस ओवर में 48 रन लुटाए, जबकि अटल ने 56 गेंदों पर सात चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए था.
अफगानिस्तान के जरिए हाल ही में ओमान में पुरुषों के इमर्जिंग एशिया कप जीतने के बाद अटल टॉप रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. पांच मैचों में, अटल ने 122.66 की औसत और 147.79 की स्ट्राइक-रेट से 368 रन बनाए थे. पांच वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अटल ने 21.07 की औसत से 274 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: