लोमड़ी ने लगाये लॉर्ड्स मैदान के चक्कर, Live मैच के बीच आने से मची सनसनी, क्रिकेट के मैदान में पहली बार दिखा ऐसा नजारा, VIDEO वायरल

लॉर्ड्स के मैदान में जब ओवल की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो लाइव मैच के बीच लोमड़ी आ गई और उसके चलते मैच को रोकना पड़ा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Fox Stops Play

क्रिकेट के मैदान में आई लोमड़ी

Story Highlights:

लंदन स्पिरिट को मिली हार

लॉर्ड्स के मैदान में आई लोमड़ी

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा जहां समाप्त हो चुका है. वहीं इंग्लैंड में अब द हंड्रेड यानी 100-100 गेंदों का टूर्नामेंट शुरू हो गया है. जिसमें एक मैच के दौरान क्रिकेट के मैदान में कोई कुत्ता नहीं बल्कि लोमड़ी नजर आई. लॉर्ड्स के मैदान में जब लंदन स्पिरिट और ओवल इविंसिबल टीम के बीच मैच जारी था तो एक लोमड़ी नजर आई और उसे पकड़ने भी कोई नहीं आया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

लोमड़ी ने लगाये मैदान के चक्कर

दरअसल, लंदन स्पिरिट ने पहले खेलते हुए 94 गेंद में 80 रन बनाए थे. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने ओवल के बल्लेबाज आए. तभी आठ गेंद फेंकी जा चुकी थी और जब 92 गेंद बाकी रह गई थी तो मैदान में एक लोमड़ी नजर आई. इस लोमड़ी को कोई पकड़ने भी नहीं आया और सभी खिलाड़ी भी दूर हो गए. हालांकि लोमड़ी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और पूरे मैदान का चक्कर लगाने के बाद वो खुद से बाहर चली गई. लेकिन जब तक तो मैदान में रही तो सभी हैरान हो गए थे. ऐसा शायद क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ कि एक लोमड़ी मैदान में चक्कर लगाती नजर आई.

लंदन स्पिरिट को मिली हार

वहीं मैच की बात करें तो लंदन स्पिरिट के लिए सबसे अधिक 21 रन एश्टन टर्नर ने बनाए थे. इसके जवाब में ओवल की टीम से खेलते हुए विल जैक्स ने 24 रन तो 18 रन तवांडा मुयेये ने बनाये. जिससे ओवल की टीम ने 69 गेंद में ही चार विकेट पर 81 रन बना लिए और उनकी टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज कर ली. जिसके चलते द हंड्रेड के पहले मैच में ओवल ने जहां जीत से आगाज किया तो लंदन को हार का सामना करना पड़ा. पांच अगस्त से शुरू होने वाली इस लीग का फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाना है.

ये भी पढ़ें :- 

ना शुभमन गिल और ना सिराज, 25 साल के भारतीय स्‍टार को मिला इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, जडेजा बोले-ये ले बेटे, Video

Exclusive: 'कोहली गए तो हमारे पास...', सौरव गांगुली ने दिग्गजों के बिना खेल रही टीम इंडिया पर कही तगड़ी बात, कहा- कोई किसी के लिए नहीं रुकता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share