IPL Retention 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है. जिसमें सबसे अधिक रकम विदेशी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन पर बरसी. क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर रिटेन किया. जबकि इतनी रकम तो विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी नहीं मिली. आईपीएल रिटेंशन में सिर्फ तीन ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको 20 करोड़ या उससे अधिक की रकम मिली.
ADVERTISEMENT
आईपीएल रिटेंशन के नियम के अनुसार एक खिलाड़ी को सबसे अधिक 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन करने का प्रावधान रखा गया था. लेकिन ये उस खिलाड़ी को दिए जाने वाले पैसे का मिनिमम ब्रैकट बीसीसीआई ने दिया था. अगर फ्रेंचाइजी चाहे तो उसे अधिक रकम देकर भी रिटेन कर सकती है.
20 करोड़ से अधिक पाने वाले ये तीन खिलाड़ी
आईपीएल रिटेंशन में सबसे अधिक पैसा हेनरिक क्लासेन पर 23 करोड़ के रूप में बरसा तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को 21 करोड़ की रकम देकर शामिल किया. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ की रकम के साथ रिटेन किया है. सिर्फ यही तीन खिलाड़ी हैं, जो 20 करोड़ से अधिक रकम पा सके.
क्या कहता है नियम ?
अग्गर कोई फ्रेंचाइज किसी खिलाड़ी को उसके ब्रैकेट से अधिक पैसे देती है. यानि हेनरिक क्लासेन का ब्रैकेट अमाउंट 18 करोड़ था. लेकिन हैदराबाद ने उनको 23 करोड़ दिए तो अब फ्रेंचाइजी के पर्स से 23 करोड़ रुपये ही कटेंगे. इसके अलावा अगर कोई फ्रेंचाइजी (18,14,11 करोड़) ब्रैकेट से किसी खिलाड़ी को कम रकम देती है. इस केस में फ्रेंचाइजी के पर्स से ब्रैकेट वाली कर्म ही कटेगी. हैदराबाद, बेंगलुरु और लखनऊ ने इसी नियम का पालन करते हुए अपने-अपने खिलाड़ियों पर पैसे बरसाए.
ये भी पढ़ें
- RR 2025 IPL Retention List : संजू सैमसन सहित राजस्थान ने 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन, 'शतकवीर' बैटर को नहीं मिली जगह
- GT 2025 IPL Retention List : गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल से ज्यादा इस खिलाड़ी को दी रकम, जानिए किन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन
- CSK IPL 2025 Retention: चेन्नई सुपर किंग्स ने जडेजा सहित इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, एमएस धोनी को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये