प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 31वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स को बंगाल वॉरियर्स ने 40-38 से हरा दिया. इस जीत के साथ बंगाल की टीम अब टॉप 4 में पहुंच गई है. हालांकि हरियाणा को टीम ने सीजन में पहली बार हराया है. टीम ने 5 मैचों में दूसरी जीत दर्ज की है जबकि हरियाणा को सीजन की दूसरी हार मिली है. बंगाल की तरफ से मनिंदर सिंह हीरो रहे जिन्होंने सुपर 10 लगाते हुए 12 अंक हासिल किए. वहीं कप्तान फजल अत्रालची ने चार अंक लिए. हरियाणा के लिए विनय ने सुपर 10 जबकि मोहम्मदरेजा शादलू ने नौ अंक बटोरे.
ADVERTISEMENT
14वें मिनट में बंगाल ने पलटी बाजी
अपनी लगातार चौथी जीत की तलाश में उतरी हरियाणा स्टीलर्स ने शुरुआती पांच मिनटों के खेल में एक पाइंट से खुद को आगे रखा. इसके कुछ देर बाद ही शिवम पटारे ने सुपर रेड लगाकर स्टीलर्स को 9-3 की लीड दिला दी. हरियाणा ने अपनी बढ़त को बराकरार रखते हुए पहले 10 मिनटों के खेल में पांच पाइंट की लीड ले ली और स्कोर को 12-7 तक पहुंचा दिया. इसके बाद 14वें मिनट में जाकर बंगाल ने स्कोर को 13-13 की बराबरी पर ला दिया. वॉरियर्स अब मैच में लीड में आ चुकी थी.
शिवम- विनय ने कराई हरियाणा की वापसी
लेकिन बंगाल की भी उस समय खत्म हो गई जब हरियाणा ने शिवम पटारे और विनय के लगातार अंक की बदौलत स्कोर को 18-18 से बराबर कर दिया. इसके बाद दोनों टीमों ने एक-एक अंक लेकर पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर को 19-19 की बराबरी पर रखा.
मैच के अंतिम 10 मिनटों के खेल में बंगाल और हरियाणा के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. 33वें मिनट में हरियाणा ने सुपर टैकल करके दो अंक दो और ले लिए. इसके बाद मोहम्मदरेजा शादलू ने भी रेडिंग में अंक लेकर हरियाणा को बंगाल के करीब ला दिया. शादलू ने इसके बाद सुपर टैकल करके हरियाणा को गेम में बनाए रखा. हालांकि टीम 37वें मिनट में खुद को ऑलआउट होने से नहीं बचा पाई. अंतिम मिनट में विनय ने सुपर रेड लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया. लेकिन अगली रेड में विनय टैकल कर लिए गए और बंगाल वॉरियर्स ने 40-38 से मैच को जीत लिया.
यू मुंबा पर भारी पड़ी पुनेरी पलटन
पुणेरी पलटन ने 32वें मैच में यू मुंबा को 35-28 से हराकर अंकतालिका में नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया. पुणेरी पलटन के लिए कप्तान असलम इनामदार ने सबसे ज्यादा 10 अंक हासिल किए जबकि डिफेंडर गौरव खत्री ने सात और मोहित गोयत ने नौ पाइंट बटोरे. यू मुंबा की ओर से अजित चव्हाण ने सबसे ज्यादा नौ पाइंट अपने नाम किए. उनके अलावा मंजीत ने छह और आमिरमोहम्मद जफरदानिश ने चार अंक लिए.
मौजूदा चैंपियन पुणेरी पलटन की छह मैचों में यह चौथी जीत है. टीम के अब 24 अंक हो गए हैं और वो अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. यू मुंबा की पांच मैचों में यह दूसरी हार है.
असलम इनामदार ने पुणेरी को किया आगे
पुणेरी पलटन ने मैच में शानदार आगाज किया और लगातार तीन अंक ले लिए. सीजन दो की चैंपियन यू मुंबा ने चौथे मिनट में जाकर अपना खाता खोला. मुंबा ने फिर सुपर टैकल करके जल्द ही स्कोर को 5-5 की बराबरी पर ला दिया. मुंबा के लिए फिर अजित चव्हाण ने सुपर रेड लगाकर पहले 10 मिनट के अंदर ही अपनी टीम को लीड में ला दिया. डिफेंडिंग चैंपियन ने फिर सुपर टैकल करके खुद को लीड में ला दिया. कप्तान असलम इनामदार ने फिर लगातार दो सुपर रेड लगाकर पुणेरी को 13-9 से आगे कर दिया.
मुकाबले के अंतिम 10 मिनटों के खेल में यू मुंबा का वापसी का प्रयास जारी था. मैच के 38वें मिनट में मोहित गोयत ने तीन पाइंट की सुपर रेड लगाकर मुंबा की वापसी की संभावनाओं को खारिज कर दिया और पुणेरी को 34-26 से आगे कर दिया. पुणेरी पलटन ने यहां से अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए 35-28 के स्कोर के साथ जीत पर अपनी मुहर लगा दी.
ये भी पढ़ें: