'ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड ने पोल खोल दी', रवि शास्त्री का टीम इंडिया पर हमला, विराट- रोहित को भी दे दिया तगड़ा जवाब

रवि शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया की पोल खोल दी थी. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा को डोमेस्टिक खेलने की जरूरत है.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

रवि शास्त्री संग बात करते विराट कोहली

Highlights:

रवि शास्त्री ने टीम इंडिया, विराट और रोहित पर बड़ा बयान दिया है

शास्त्री ने कहा कि रोहित- विराट को डोमेस्टिक खेलना चाहिए

शास्त्री ने कहा कि न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया की पोल खोल दी थी

रवि शास्त्री ने 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य के बारे में बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया को अगर बीजीटी में हार मिली तो वो इन दो खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के चलते हुआ. रोहित ने पांच पारियों में सिर्फ 6.1 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए. कोहली ने पर्थ में शतक के साथ सीरीज की शुरुआत की, लेकिन वह लय बरकरार नहीं रख सके और 23.75 की औसत से नौ पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए. 
पूर्व भारतीय कप्तान सभी आठ मौकों पर ऑफ स्टंप के बाहर गेंद छूने के चलते आउट हुआ. रवि शास्त्री ने दावा किया कि दोनों खिलाड़ियों का भविष्य उनके अपने हाथों में रखा जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि दोनों को घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत है. पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया कि दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू परिस्थितियों में भी संघर्ष किया. 

दोनों को डोमेस्टिक खेलने की जरूरत

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि, “अगर उन्हें कोई अंतर पैदा करना है तो मुझे लगता है कि उन्हें वापस जाना चाहिए और कुछ घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए और देखना चाहिए कि यह कैसा है. क्योंकि जब आप इतने लंबे समय तक टेस्ट मैच क्रिकेट खेलते हैं तो इससे दो फायदे होते हैं. एक आप वर्तमान पीढ़ी के साथ तालमेल बिठा पाते हैं और दूसरे आप अपने अनुभव से उस युवा पीढ़ी में योगदान दे सकते हैं. और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको स्पिन खेलने का मौका पहले से कहीं ज़्यादा मिलता है. इसलिए अगर आप भारत को रिकॉर्ड के हिसाब से देखें, तो टर्निंग ट्रैक पर भारत सबसे बढ़िया नहीं है. अगर आपके पास विपक्षी टीम में बेहतरीन स्पिनर हैं, तो वे आपको परेशान कर सकते हैं. और उन्होंने भारत को परेशान किया है.''

शास्त्री ने आगे कहा कि, “वे शायद कुछ सीरीज जीतने में भाग्यशाली रहे हों, लेकिन आपने देखा कि न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया आने से पहले उन्हें कैसे बेनकाब किया. इसलिए मैं इसे यहीं छोड़ता हूं. और साथ ही, यह भूख और इच्छा है. जब आप 30 के होते हैं, तो एक 36 का होता है, दूसरा 38 का. उन्हें पता होगा कि वे कितने भूखे हैं.''

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कोहली और रोहित ने 15.50 और 15.17 की औसत से 93 और 91 रन बनाए. दोनों ने सिर्फ एक-एक अर्धशतक लगाया. भारत 12 साल बाद घरेलू सीरीज हारा. इतिहास में यह पहली बार था जब भारतीय क्रिकेट टीम को तीन या उससे ज़्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा.
 

ये भी पढ़ें: 

इंग्लैंड के खिलाफ भारत को हर हाल में इन 3 खिलाड़ियों को देना होगा आराम, वरना चैंपियंस ट्रॉफी जीतना हो जाएगा मुश्किल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share