'आपने जब 1983 वर्ल्ड कप जीता तो हम पैदा भी नहीं हुए थे', मोहम्मद सिराज ने भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी को लेकर दिया दिल जीतने वाला बयान

भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी की बुक लांच के कार्यक्रम में मोहम्मद सिराज ने चैंपियन जांबाज के लिए दिल से कही बड़ी बात.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सिराज

Story Highlights:

इंग्लैंड में सिराज ने झटके 23 विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच बराबरी पर समाप्त हुई सीरीज

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीता. सिराज ने पूरी सीरीज में 180 से अधिक ओवर फेंके और कुल 23 सबसे अधिक विकेट अपने नाम किये. अब इंग्लैंड से लौटने के बाद वह भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी की पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में नजर आए. जहां उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया.

सैयद किरमानी को लेकर सिराज ने क्या कहा ?

सिराज ने सैयद किरमानी की आत्मकथा 'स्टंप्ड : लाइफ बिहाइंड ऐंड बियॉन्ड द ट्वेंटी टू यार्ड्स' के हैदराबाद में होने वाले लांच के कार्यक्रम में कहा,

सर , जब आपने साल 1983 वर्ल्ड कप जीता था तो हम लोग पैदा भी नहीं हुए थे. आपकी कहानी सच में हौसला बढ़ा देने वाली है. मैंने कई खिलाड़ियों से सुना है कि विकेट के पीछे आपके रिफ्लेक्सेस कमाल के थे और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सब कुछ देने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया.

सिराज से फिर बाद में किरमानी ने कहा,

आपने इंग्लैंड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और आपको बधाई. आपने देश को गौरव प्रदान किया और आपकी आक्रामकता एकदम दिल से थी. मेरी कामना है कि आपको हर तरह की सफलता मिले.

वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किरमानी की तारीफ़ में कहा,

ये अच्छी बात है कि आपने किताब को हैदराबाद में लांच किया. आप भविष्य में बहुत वे विकेटकीपर और क्रिकेटर का मार्गदर्शन करेंगे. मैं निश्चित तौरपर सभी युवा विकेटकीपर से आग्रह करता हूं कि इनके पास आयें. दुनिया के जितने भी विकेटकीपर अभी तक रहे हैं. किरमानी उनमें से बेस्ट हैं.

वहीं सिराज की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड में बिना रुके पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के सभी मैच खेले और रेस्ट नहीं लिया. सिराज नोवल टेस्ट मैच के अंतिम दिन जब सीरीज सिर्फ 35 रन और चार विकेट के रोमांच पर आ गई थी. तब सिराज ने तीन विकेट लेकर भारत को अंतिम टेस्ट में जीत दिलाई. जिससे भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया.

ये भी पढ़ें :- 

'बुमराह को IPL से बाहर रखने के लिए अंबानी से बात करता', भारत-इंग्लैंड के बीच सिर्फ तीन टेस्ट खेलने वाले जसप्रीत को लेकर दिलीप वेंगसरकर ने क्यों कहा ऐसा ?

एशिया कप 2025 में शुभमन गिल को T20I टीम में वापसी पर मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, BCCI ने बनाया प्लान और जल्द होगा ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share