एशिया कप 2025 में शुभमन गिल को T20I टीम में वापसी पर मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, BCCI ने बनाया प्लान और जल्द होगा ऐलान

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी जहां सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे तो वहीं टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को एक बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतम गंभीर और शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल को लेकर बीसीसीआई का बड़ा प्लान

तीनो फॉर्मेट के कप्तान बन सकते हैं गिल

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पहली बार कप्तानी करते हुए शुभमन गिल ने सभी का दिल जीता. टीम इंडिया अगर इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज जीत नहीं सकी तो उसने हार भी नहीं स्वीकारी. यंग टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से समाप्त किया. जिसके चलते अब बीसीसीआई ने भविष्य में गिल को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाने का मन बना लिया है. फिलहाल टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं और उनके अंडर गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

बीसीसीआई ने क्या प्लान बनाया ?

बीसीसीआई के प्लान के अनुसार मीडिया रिपोर्ट में सामने आया कि आगामी एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव जहां कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं उनके साथ उपकप्तान का रोल शुभमन गिल को सौंपा जाएगा. जिस पर आधिकारिक मुहर एशिया कप के लिए जब टीम का ऐलान होगा तो लग जाएगी. बोर्ड अब गिल को धीरे-धीरे तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाना चाहता है. क्योंकि विराट कोहली ने जबसे कप्तानी छोड़ी है, उसके बाद से लेकर अभी तक भारत अलग-अलग कप्तानों के साथ खेलता आया है. लेकन अब बोर्ड एक ही कप्तान पर फिर से विचार कर रहा है. इसके चलते गिल साल 2027 वर्ल्ड कप में भी कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से साल 2027 वर्ल्ड कप के पहले संन्यास लेंगे या नहीं ? बचपन के कोच ने बताया रिटायरमेंट प्लान

2024 के बाद टी20 में गिल की होगी वापसी

शुभमन गिल की बात करें तो साल 2024 से वह टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इंडिया से दूर चले रहे हैं. इतना ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया का भी वह हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब गिल की टी20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी पक्की नजर आ रही है और अगले साल वह 2026 टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आ सकते हैं. गिल के नहीं होने पर संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग में कमाल दिखाया. अब देखना होगा कि वह ओपनिंग करते हैं या नंबर तीन पर खेलते नजर आते हैं. शुभमन गिल भारत के लिए अभी तक 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2647 रन बना चुके हैं. एशिया कप का आगाज नौ सितंबर से होगा और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

क्रिकेट वर्ल्ड कप तैयारी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भारत में डाला डेरा, चेन्नई सुपर किंग्स एकेडमी में सीख रहे स्पिन के दांवपेंच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share