रग्‍बी इंडिया के प्रेसीडेंट राहुल बोस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सराहा, कहा - 'रग्बी के खेल से चमकेगा बिहार'

बिहार के राजगीर में पहली बार अंडर-20 एशियन रग्बी चैंपियनशिप होने जा रही है और इसको लेकर राहुल बोस ने नीतीश कुमार की तारीफ की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Bihar Chief Minister Nitish Kumar during the organization of the Under-20 Asian Rugby Championship

अंडर-20 एशियन रग्बी चैंपियनशिप के आयोजन के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Story Highlights:

एशियन रग्बी सेवन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन

रग्बी के खेल से चमकेगा बिहार

भारत में क्रिकेट के अलावा अब बाकी खेलों को लेकर भी जोर-शोर से लोगों के बीच उत्सुकता देखने को मिलती रहती है. इस कड़ी में बिहार भी पीछे नहीं है और वहां पर अंडर-20 एशियन रग्बी सेवन चैंपियनशिप 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस चैंपियनशिप में एक दो नहीं बल्कि 12 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसके आयोजन में जाने-माने पूर्व रग्बी खिलाड़ी और फिल्म अभिनेता राहुल बोस ने भी बिहार में होने वाले इस टूर्नामेंट को काफी सराहा.

राहुल बोस ने बिहार में रग्बी चैंपियनशिप पर जताई ख़ुशी

रग्‍बी इंडिया के अध्‍यक्ष राहुल बोस ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए इस आयोजन को लेकर ख़ुशी जताई. उन्होंने कहा,

हमें काफी ख़ुशी है अंडर-20 एशियन रग्बी 7 चैंपियनशिप का आयोजन बिहार में आयोजित हो रहा है. इस तरह के आयोजन से खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है और इसे नई पहचान भी मिलती है. इस तरह के टूर्नामेंट से बिहार को खेल के मानचित्र में एक नई पहचान और नया मुकाम मिलेगा.

नीतीश कुमार के कायल हुए राहुल बोस

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में होने वाली इस चैंपियनशिप और बिहार के स्टेडियम को लेकर राहुल बोस ने आगे कहा,

राजगीर में बना ये शानदार स्टेडियम पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर का है. यहां पर खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह से सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. नीतीश कुमार जी ने जो इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया है वो वाकई काबिले तारीफ है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) भी इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाला है.

राहुल बोस ने अंत में कहा,

इस तरह के टूर्नामेंट और चैंपियनशिप ना सिर्फ केवल रग्बी के विकास में योगदान देंगे बल्कि राज्य में खेलों के प्रति एक संस्कृति को भी बढ़ावा देंगे. बिहार के सभी युवा इसे एक उत्सव की तरह लें और खेल भावना को मजबूत करें. बिहार में खेल के ऐसे आयोजन इस प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में एक नयी पहचान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- 

जसप्रीत बुमराह को ट्रोल करने वालों को कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लताड़ा, कहा - उसे क्या-क्या सहना पड़ता है आप लोग...

विमेंस वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 के बेंगलुरु में होने वाले मैचों पर संकट, फाइनल और सेमीफाइनल समेत पांच मैचों की है मेजबानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share