टेस्ट टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कुछ समय पहले पूरी तरह से मन बना लिया था कि वह मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे. इसके लिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसियेशन से एनओसी तक मांग ली थी. जिसके चलते जायसवाल को मुंबई छोड़कर गोवा जाने का ग्रीन सिग्नल मिल गया था. लेकिन फिर एक शख्स के चलते उन्होंने फैसला पलटा और वो मुंबई के लिए खेलना जारी रखेंगे.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने यशस्वी को मनाया
मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ यशस्वी जायसवाल को मुंबई की टीम छोड़कर नहीं जाने के लिए रोहित शर्मा ने मनाया. एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने बताया कि रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल से मुंबई के साथ बने रहने का अनुरोध किया था.
रोहित ने जायसवाल से कहा था कि मुंबई जैसी टीम के लिए खेलना बहुत गर्व और प्रतिष्ठा की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि मुंबई ने ही उनको अपना टैलेंट दिखाने का मंच दिया है. रोहित ने ये भी कहा कि मुंबई शहर को मत भूलो क्योंकि इसी शहर में अपने एज ग्रुप क्रिकेट भी खेली है.
43 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं जायसवाल
यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने मार्च माह में मुंबई क्रिकेट एसोसियेशन से एनओसी मांगी थी. जिसके चलते उनको गोवा से क्रिकेट खेलने के लिए एनओसी मिल भी गई थी. लेकिन बाद में जायसवाल ने फैसला पलता और फिर मुंबई के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलने का मन बनाया. जायसवाल अभी तक मुंबई के लिए 19 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं और टीम इंडिया के लिए उनके नाम 24 टेस्ट मैच दर्ज हैं. इस तरह कुल 43 फर्स्ट क्लास मैचों में वो 56.44 की औसत से 4233 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
'मैं कभी विलेन था ही नहीं,' ओवल क्यूरेटर ने गौतम गंभीर के साथ लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, IPL का भी लिया नाम
इंग्लैंड सीरीज के लिए चुने गए इन 5 खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से कट सकता है पत्ता
ADVERTISEMENT