महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं 20 साल तक...

MS Dhoni : चेन्नई सुपर किंग्स के थाला कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने साफ़ कर दिया कि वो अगले 15 से 20 सालों तक येलो जर्सी में ही नजर आने वाले हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Chennai Super Kings' Mahendra Singh Dhoni participates in the Indian Premier League cricket match between Kolkata Knight Riders and Chennai Super Kings at Eden Gardens in Kolkata, India, on May 7, 2025.

आईपीएल के दौरान महेंद्र सिंह धोनी

Story Highlights:

महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके को लेकर कही बड़ी बात

धोनी अगले 15 से 20 साल तक रहेंगे चेन्नई का हिस्सा

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन आईसीसी खिताब जिताए. इसके अलावा धोनी ने आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को एक नहीं बल्कि पांच बार आईपीएल विजेता बनाया. जिसके चलते वह सबसे अधिक पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में रोहित शर्मा के साथ बराबरी पर विराजमान हैं. ऐसे में चेन्नई के थाला कहे जाने धोनी से जब उनके और सीएसके के जुदा होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया.

धोनी ने सीएसके को लेकर दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के प्रति अपने लगाव को लेकर कहा,

पहली बात तो ये है कि मैं और चेन्नई सुपर किंग्स साथ-साथ हैं. आप जानते हैं कि सिर्फ एक दो साल की बात नहीं है. बल्कि मैं आपको यहां पर अगले 15 से 20 सालों तक येलो जर्सी में नजर आउंगा. इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैं खेल रहा हूं या नहीं.

5 हजार से अधिक रन आईपीएल में बना चुके हैं धोनी

भारत के पूर्व सफल कप्तान और चेन्नई के लिए पिछले सीजन तक कप्तानी करने वाले धोनी 44 साल के हो चुके हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने आईपीएल से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. हर साल आईपीएल सीजन के दौरान धोनी का अंतिम सीजन होने के कयास लगाये जाते हैं. साल 2024 आईपीएल सीजन से ये क्रम जारी है लेकिन धोनी ने अभी तक अपने संन्यास को लेकर कोई भी संकेत नहीं दिया है. चेन्नई को एक दो नहीं बल्कि पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले धोनी संन्यास ले भी लेते हैं तो वह सीएसके के लिए कोच या फिर मेंटोर की भूमिका निभाते नजर आएंगे और हमेशा येलो जर्सी फैंस को खुश करते रहेंगे. धोनी अभी तक आईपीएल में अभी तक 278 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 5439 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा के चलते क्या यशस्वी जायसवाल ने नहीं छोड़ा मुंबई टीम का साथ? अब सामने आई अंदर की बात

संजू सैमसन IPL 2026 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ क्या थामेंगे CSK का दामन ? रिपोर्ट से सामने आया बड़ा सच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share