ट्रेंडिंग

BWF World Championships : रेड्डी-शेट्टी का कमाल, वर्ल्ड चैंपियनशिप में लिया पेरिस ओलिंपिक की हार का बदला, मलेशियाई जोड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

BWF World Championships : वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान सात्विक साईराजरंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मलेशियाई जोड़ी को हराकर मेडल पक्का कर लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Satwik Sairaj Ranki Reddy and Chirag Shetty

सात्विक साईराजरंकि रेड्डी और चिराग शेट्टी

Story Highlights:

BWF World Championships : मलेशियाई जोड़ी से रेड्डी-शेट्टी ने लिया बदला

BWF World Championships : सेमीफाइनल में रेड्डी और शेट्टी ने रखा कदम

BWF World Championships : पेरिस में जारी वर्ल्ड चैंपियनशप 2025 में भारत की स्टार मेंस डबल्स सात्विक साईराजरंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कमाल कर दिया. रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी ने उसी पेरिस में मलेशियाई जोड़ी को हराकर बदला लिया. जिस मलेशियाई जोड़ी (आरोन चिया और सोह वुई यिक) ने उनको पेरिस ओलिंपिक 2024 के क्वार्टरफाइनल में हराया था. रेड्डी-शेट्टी ने दमदार डिफेंस और विस्फोटक अंदाज से स्मैश लगाते हुए मलेशिया के आरोन चिया और सोह वुई यिक को 21-12, 21-19 से मात देकर ना सिर्फ सेमीफाइनल में जगह बनाई, बल्कि भारत के लिए मेडल भी पक्का कर दिया. इस जीत के चलते साल 2011 से हर साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के मेडल जीतने की परंपरा भी कायम रही.

मलेशियाई जोड़ी ने पहले भी छीना मेडल

मलेशिया की आरोन चिया और सोह वुई यिक की जोड़ी ने रेड्डी-शेट्टी को काफी परेशान किया है. साल 2022 में टोक्यो वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान सेमीफाइनल में इसी मलेशियाई जोड़ी ने रेड्डी-शेट्टी को मात दी, जबकि फिर पेरिस ओलिंपिक 2025 में भी मेडल से दूर कर दिया. लेकिन अब रेड्डी-शेट्टी ने इन दोनों खिलाड़ियों से पार पा लिया.

सात्विक और चिराग ने वापसी का नहीं दिया मौका

पहले गेम में सात्विक और चिराग ने शानदार शुरुआत करके गेम में 11-6 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद मलेशियाई जोड़ी कमबैक करने में नाकाम रही और उसे पहले गेम में 21-12 से बुरी तरह हार का सामान करना पड़ा. पहले गेम में बुरी तरह हारने के बाद ही मलेशियाई जोड़ी का आत्मविश्वास डगमगा सा गया जबकि सात्विक और चिराग शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे. हालांकि दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई और एक समय दूसरे गेम 19-19 से बराबरी पर आ गया था, लेकिन प्रेशर वाले माहौल में सात्विक-चिराग मलेशियाई जोड़ी पर भारी पड़े और उन्होंने अंतिम दो अंक लगातार लेकर 21-19 से ही दूसरे गेम में जीत दर्ज करने के साथ सेमीफाइनल मे जगह बनाई.

सेमीफाइनल में किससे होगा सामना ?

सात्विक और चिराग की जोड़ी का सामना सेमीफाइनल में अब वर्ल्ड रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज चीन की जोड़ी ली यियु और बो यांग चेन से होगा. इस बार सभी फैंस चाहेंगे कि सात्विक और चिराग सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाए. जिससे वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहले ही कांस्य पदक अपने नाम कर चुके ये दोनों खिलाड़ी मेडल का रंग बदलकर वापस लौटे.

ये भी पढ़ें :- 

हरभजन सिंह के थप्पड़ कांड का Video आया सामने तो भड़क उठी श्रीसंत की पत्नी, कहा - ललित मोदी शर्म करो आप लोग...

'एक बिहारी सब पर भारी', वैभव सूर्यवंशी के कायल हुए मिस्टर IPL सुरेश रैना, कहा - किसी ने नहीं सोचा था कि एक खिलाड़ी गांव से...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share