Asia Cup 2025 के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? गिल सहित इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है बड़ा मौका

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल सहित तीन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी तो जल्द ही होगा टी20 टीम का ऐलान.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

एशिया कप 2025 के लिए होना है टीम इंडिया का ऐलान

शुभमन गिल एक साल से भारत के लिए नहीं खेले टी20 मैच

एशिया कप 2025 में खेलती नजर आएगी. एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसका आगाज नौ सितंबर से होना है. जिससे पहले एक बड़ी मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल सहित तीन अन्य खिलाड़ियों की एशिया कप 2025 वाली टी20 टीम में वापसी हो सकती है.

एक साल बाद गिल की होगी टी20 में वापसी

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 30 जुलाई 2024 को खेला था. इसके बाद से अभी तक गिल ने एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच टीम इंडिया के लिए नहीं खेला. जिसके चलते एक साल बाद गिल की जहां टी20 टीम में वापसी हो सकती है. वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल का चयन भी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इंडिया में किया जा सकता है. जबकि एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में किया जा सकता है.

भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच

वहीं एशिया कप 2025 की बात करें तो साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप के चलते इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. इतना ही नहीं फैंस को तीन बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिल सकता है, अगर दोनों टीमें फाइनल तक जाती हैं. एशिया कप 2025 का आगाज नौ सितंबर से होगा ओर इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी यूएई के पास है. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी और भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में यूएई और ओमान के साथ रखा गया है.

ये भी पढ़ें :- 

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद शुभमन गिल से काफी खुश कोच गौतम गंभीर, कहा - सिर्फ सिराज ने ही नहीं बल्कि...

Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, राशिद खान की कप्तानी में चुने 22 संभावित खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share