अजिंक्य रहाणे-पुजारा का करियर समाप्त!, शार्दुल बने कप्तान तो जानिये सरफराज खान और श्रेयस अय्यर की कब होगी रेड बॉल क्रिकेट में वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दौरान शार्दुल ठाकुर को तोहफा मिला और उनको दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोंन का कप्तान चुना गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Shardul Thakur in this frame

Story Highlights:

वेस्ट जोंन की टीम आई सामने

शार्दुल ठाकुर बने वेस्ट जोंन के कप्तान

भारतीय घरेलू क्रिकेट के आगामी 2025-26 सीजन में सबसे पहले रेड बॉल से दलीप ट्रॉफी खेली जानी है. इसके लिए वेस्ट जोंन की टीम सामने आई तो उसमें अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली. इससे ये साफ़ संकेत मिलता है कि इनके टीम इंडिया में वापसी के रास्ते पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. वेस्ट जोंन का कप्तान शार्दुल ठाकुर को चुना गया तो उनकी टीम में सरफराज खान और श्रेयस अय्यर दोनों ही शामिल हैं.

साल 2023 से बाहर हैं पुजारा और रहाणे

साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खलने के बाद से चेतेश्वर पुजारा बाहर चल रहे हैं. जबकि अजिंक्य रहाणे भी साल 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद बाहर हो गए थे. अब इन दोनों खिलाड़ियों को वेस्ट जोंन की टीम से भी बाहर रखा गया है. इसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी खेलते नजर आएंगे. जबकि पृथ्वी शॉ इस टीम से भी बाहर हैं.

दलीप ट्रॉफी का कबसे होगा आगाज ?

दलीप ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट का आगाज 28 अगस्त से होगा और नॉकआउट राउंड के बाद सेमीफाइनल जबकि 15 सितंबर से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसमें छह जोंन (उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, पूर्व, मध्य और उत्तर पूर्व) की टीमें खेलती नजर आयेंगी. जिसमें साउथ जोंन का कप्तान तिलक वर्मा को बनाया गया है. जबकि वेस्ट जोंन की कप्तानी शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है

वेस्ट जोंन का Squad :- शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: इंग्‍लैंड को ओवल टेस्‍ट के दौरान तगड़ा झटका, क्रिस वोक्‍स भारत के खिलाफ आखिरी मैच से हुए बाहर

विराट कोहली और एमएस धोनी के खिलाफ भारत में क्रिकेट मैच खेलेंगे लियोनेल मेसी! तारीख और जगह आई सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share