शुभमन गिल से पंगा लेने वाले जैक क्रॉली का बल्ले से बवाल, 67 रन की तूफानी पारी से स्टीव स्मिथ की टीम को खदेड़ा

इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का बल्ला द हंड्रेड में भी गरजा और उन्होंने 67 रन की पारी खेलकर हैरी ब्रुक की कप्तानी वाली टीम को जीत दिलाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Zak Crawley of Northern Superchargers

द हंड्रेड में बल्लेबाजी के दौरान जैक क्रॉली

Story Highlights:

जैक क्रॉली का गरजा बल्ला

67 रनों की पारी से टीम को दिलाई जीत

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का शुभमन गिल से पंगा हो गया था. गिल ने उनको बीच मैदान में अंगुली तक दिखा दी थी. लेकिन इसके बाद से जैक क्रॉली फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ बाकी दो टेस्ट मैचों में जहां शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया तो अब द हंड्रेड के पहले मैच में भी उनका बल्ला गरजा. क्रॉली ने 67 रन की नाबाद पार से हैरी ब्रूक की टीम को जिताया, जिसके मेंटोर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स हैं.

वेल्श फायर ने बनाए 143 रन

दरअसल, द हंड्रेड का तीसरा मुकाबला वेल्श फायर और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच खेला गया. इसमें वेल्श फायर के लिए सलामी बैटिंग करने उतरे स्टीव स्मिथ ने 18 गेंद में 29 रन की पारी खेली. जबकि जॉनी बेयरेस्टो ने भी 23 गेंद में सात चौके से 42 रन बनाए. इसके चलते वेल्श फायर की टीम ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 143 रन बनाए. जबकि दो-दो विकेट मैथ्यू पॉट्स, इमाद वसीम, आदिल रशीद ने झटके.

जैक क्रॉली ने खेली 67 रन की तूफानी पारी

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए जैक क्रॉली ने 38 गेंद में पांच चौके और चार छक्के से 67 रन की तूफानी नाबाद पारी खेली. जबकि उनका साथ अन्य सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने भी निभाया. जिससे दोनों के बीच 91 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया. मलान ने 29 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 41 रन बनाए और उनकी टीम ने दो विकेट पर 147 रन बनाए और आठ विकेट से मैच को अपने नामकर लिया. कप्तान हैरी ब्रूक 15 गेंद में 25 रन बनाए और उनकी टीम को सीजन के पहले मैच में ही जीत मिली.

ये भी पढ़ें :- 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और दो रेड बॉल मैच के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का ऐलान, भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों को भी मिला मौका

जसप्रीत बुमराह को ट्रोल करने वालों को कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लताड़ा, कहा - उसे क्या-क्या सहना पड़ता है आप लोग...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share