ट्रेंडिंग

Neeraj Chopra Diamond League Final 2025 LIVE Streaming : ट्रॉफी जीतने पर नीरज चोपड़ा की निगाहें, जानें कब, कहां और कैसे देखें उनका मुकाबला और किस प्लेटफॉर्म पर होगी Live Streaming

Diamond League Final Live Streaming : डायमंड लीग 2025 का फाइनल मुकाबला स्विट्जरलैंड के फेमस लेट्जिग्रुंड स्टेडियम में होना है और नीरज चोपड़ा ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा से डायमंड लीग फाइनल जीतने की उम्मीद है (Credit: ITG)

Story Highlights:

Neeraj Chopra at Diamond League Final : डायमंड लीग 2025 फाइनल में उतरेंगे नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra at Diamond League Final : डायमंड लीग 2025 जीतने का नीरज के पास मौका

Neeraj Chopra at Diamond League Final : डायमंड लीग 2025 का फाइनल मुकाबला स्विट्जरलैंड के फेमस लेट्जिग्रुंड स्टेडियम में खेला जाना है. जिसमें नीरज चोपड़ा आज यानि 28 अगस्त को डायमंड लीग की ट्रॉफी दूसरी बार जीतने उतरेंगे. नीरज ने डायमंड लीग के दो लेग में 15 अंक लेकर फाइनल में जगह बनाई और इस बार वो भी ट्रॉफी के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं. ऐसे में चालिए जानते हैं नीरज चोपड़ा का मुकाबला कब शुरू होगा और किस चैनल पर उनके इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

नीरज चोपड़ा के पास फिर से जीतने का मौका

डायमंड लीग 2025 की बात करें तो नीरज चोपड़ा ने साल 2022 में भाल फेंक स्पर्धा में ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद यूजीन और ब्रुसेल्स में वह रनरअप रहे. जबकि इस सीजन की बात करें नीरज चोपड़ा ने दोहा में 90.23 मीटर के थ्रो के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया और पेरिस लेग में 88.16 मीटर के साथ जीत हासिल की थी. अब नीरज चोपड़ा फाइनल में जीत हासिल करने उतरेंगे.

नीरज चोपड़ा का कैसे देखें मुकाबला ?

वहीं ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल की बात करें तो नीरज चोपड़ा का लाइव इवेंट भारतीय समयानुसार रात को 11 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा. नीरज चोपड़ा के इवेंट का टेलीविजन प्रसारण भारत के किसी भी चैनल पर नहीं होगा. बल्कि नीरज के इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस डायमंड लीग के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. नीरज चोपड़ा को इस फाइनल मुकाबले में एंड्रियन मार्डारे, जूलियस येगो, केशोर्न वाल्कोट, एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर जैसे खिलाड़ी टक्कर देते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद शमी क्या छोड़ देंगे सनराइजर्स हैदराबाद का साथ? कहा - IPL जैसी लीग में मेरे लिए...

एक हाथ से बाउंड्री लाइन पर लपका अद्भुत कैच, बल्लेबाज सहित खिलाड़ी भी रह गए दंग, कैरेबियाई धरती पर हुआ अजूबा, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share