मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) दूसरी ऐसी इंग्लिश टीम बन गई है जिसने यूरोपियन ट्रेबल यानी की लीग, प्राइमरी डोमेस्टिक कप और यूरोपियन कप पर कब्जा किया है. सिटी ने चैंपियंस लीग के फाइनल में इंटर मिलान को 1-0 से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया. रोड्री ने विजयी गोल दागा और 68वें मिनट में उन्होंने ये कमाल किया. ऐसे में इस दौरान क्या रिकॉर्ड बने, हालैंड ने कैसे रोनाल्डो और मेसी की बराबरी की चलिए जानते हैं सबकुछ.
ADVERTISEMENT
वो स्टैट्स जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप
10- मैनचेस्टर सिटी 10वीं अलग टीम और 8वीं अलग क्लब है जिसने पुरुष फुटबॉल इतिहास में यूरोपियन ट्रेबल पर कब्जा किया है.
2- मिलान के बाद मैनचेस्टर सिटी दूसरी टीम है जिसने दो अलग अलग यानी की यूरोपियन कप और चैंपियंस लीग खिताब पर कब्जा किया है.
1- पेप गार्डियोला ने दूसरी बार ट्रेबल जीता है. उन्होंने पहली बार बार्सिलोना के साथ और दूसरी बार सिटी के साथ जीता है.
23- मैनचेस्टर सिटी 23वां क्लब है जिसने यूरोपियन कप जीता है.
67:31: रोड्री का गोल टीम को चैंपियन बनाने वाला सबसे तेज गोल साबित किया. इससे पहले साल 2015 फाइनल में लुईस सुआरेज ने 67:51 समय में ये किया था.
10: रोड्री स्पेन के 10वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने UCL फाइनल में गोल दागा है.
4: पिछली 4 यूरोपियन कप फाइनल्स से स्कोरलाइन 1-0 का ही रहा. 1978-83 के बाद ये अब तक का सबसे लंबा है. उस दौरान लगातार 6 फाइनल में ये स्कोर रहा था.
2- 23 साल की उम्र से पहले अर्लिंग हालैंड दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार चैंपियंस लीग बूट पर कब्जा किया है. ऐसे में उनका नाम लियोनेल मेसी से जुड़ चुका है.
2- हालैंड दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने प्रीमियर लीग गोल्डन बूट विजेता होने के बावजूद चैंपियंस लीग फाइनल पर कब्जा किया. इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ऐसा मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए साल 2007-08 में कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Champions League: सिटी को चैंपियन बनाने में इन 5 खिलाड़ियों का रहा सबसे बड़ा हाथ, हालैंड ने दागे 36 गोल
Champions League: मैनेजर के तौर पर पेप गार्डियोला ने तीसरी बार चैंपियंस लीग ट्रॉफी पर किया कब्जा, जानें अब तक का सफर