ISL Final 2024: मुंबई सिटी एफसी ने शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में होम फेवरेट मोहन बागान सुपर जायंट को 3-1 से हराकर अपना दूसरा इंडियन सुपर लीग 2023-24 फाइनल जीत लिया. जेसन कमिंग्स ने मोहन बागान के लिए गोल किया, जबकि जॉर्ज पेरेरा डियाज, बिपिन सिंह और जैकब वोटजस ने आइलैंडर्स को चैंपियन बनाया. इस जीत के बाद 62,000 से अधिक प्रशंसकों में सन्नाटा छा गया.
ADVERTISEMENT
मुंबई सिटी के कोच पेट्र क्रैटकी ने कहा था कि टीम अच्छा शुरुआत करेगी. ऐसे में टीम ने यही खेल दिखाया और पिच पर कमाल कर पहले हाफ में मोहन बागान के खिलाफ छह कॉर्नर किक हासिल की. लेकिन अंत में मोहन बागान पहले हाफ (28) में सबसे अधिक गोल करने के मामले में टॉप पर रहा, जबकि मुंबई सिटी दूसरे हाफ (25) में सबसे आगे रही.
मोहन बागान के दिमित्रियोस पेट्राटोस ने खेल के पहले आधे घंटे तक शांत रहने के बाद, 44वें मिनट में शानदार खेल दिखाया. इसके जवाब में मुंबई सिटी के कीपर, फुरबा लाचेनपा ने पहले तो गेंद लेकिन फिर कमिंग्स ने बॉक्स के भीतर रिबाउंड का फायदा उठा गोल दाग दिया. इससे मोहन बागान के हजारों फैंस शांत हो गए.
दूसरे हाफ में मुंबई ने पलटा खेल
दूसरे हाफ के 8वें मिनट में ही मुंबई ने दिखा दिया कि वो मुकाबला जीतने आए हैं. मुंबई ने की तरफ से सबसे पहले 53वें मिनट में जॉर्ज पेरेरा डियाज ने गोल दागा. इसके बाद 81वें मिनट में बिपिन सिंह और फिर 90+7 मिनट में जैकब वोटजस ने फाइनल गोल कर टीम को जीत दिला दी. मोहन बागान की टीम गियर शिफ्ट करने की कोशिश कर रही थी और फॉरवर्ड में कियान नासिरी को लेकर आई. वहीं मिडफील्ड में दीपक टांगरी. लेकिन मुंबई ने जैसे ही दूसरा गोल दागा मोहन बागान के खिलाड़ी बैकफुट पर चले गए.
बता दें कि आखिरी बार मोहन बागान ने तीन या उससे अधिक खिताब 23 साल पहले जीते थे जब उन्होंने राष्ट्रीय फुटबॉल लीग (एनएफएल), फेडरेशन कप, कलकत्ता प्रीमियर डिवीजन लीग, सिक्किम गोल्ड कप और बोरदोलोई ट्रॉफी जीती थी. कोच भारत के कप्तान सुनील छेत्री के ससुर सुब्रतो भट्टाचार्य थे.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT