यूक्रेन ने स्लोवाकिया के खिलाफ मुकाबले में पिछड़ने के बार जबरदस्त वापसी करके जीत हासिल कर ली है. इसी के याथ यूक्रेन ने यूरो कप के अगले देर के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. यूक्रेन ने यूरोपीय चैंपियनशिप 2024 फुटबॉल मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए रोमन यारेमचुक के गोल की बदौलत स्लोवाकिया पर 2-1 से जीत हासिल कर खुद को अगले दौर की दावेदारी में बनाये रखा.
ADVERTISEMENT
यूक्रेन की यह 2024 में चार मैचों में वापसी करते हुए तीसरी जीत है. सोमवार को रोमानिया से मिली 0-3 की हार के कारण खराब गोल अंतर से यूक्रेन की टीम मुश्किल में फंस गई थी. उसकी स्थिति खराब हो गई थी. एक और हार उसे बाहर होने की कगार पर भेज सकती थी, मगर यूक्रेन ने खुद को बचा लिया.
यारेमचुक ने दागा विजयी गोल
तेज बारिश में खेलते हुए स्लोवाकिया ने 17वें मिनट में इवान शरांज के हेडर से किये गये गोल से बढ़त बना ली थी, लेकिन यूक्रेन ने मायकोला शापारेंको के 54वें मिनट में किये गये गोल से स्कोर 1-1 बराबर कर दिया. यह शापारेंको का टूर्नामेंट में पहला गोल था. इसके बाद स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरे यारेमचुक ने 80वें मिनट में विजयी गोल दागा. ग्रुप ई में स्लोवाकिया के यूक्रेन और रोमानिया की तरह तीन अंक हैं. रोमानिया का अब सामना बेल्जियम से होगा.
ऑस्ट्रिया की बड़ी जीत
एक अन्य मुकाबले में ऑस्ट्रिया ने पोलैंड को 3-1 के बड़े अंतर से हराया. ऑस्ट्रिया के लिए गेर्नोट ट्रोनर, क्रिस्टोफ़ बाउमगार्टनर और मार्को अर्नौटोविच ने गोल दागे, जबकि पोलैंड के लिए एकमात्र गोल 30वें मिनट में क्रिज्सटॉफ पियाटेक ने दागा. एक अन्य मुकाबला ग्रुप डी में नेदरलैंड्स और फ्रांस का मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर चली. आखिरी मिनट तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई.
ये भी पढ़ें :-
पाकिस्तान पर जीत का जश्न मनाते हुए बस में गिरा कप्तान, अब T20 World Cup 2024 से हो सकता है बाहर
ADVERTISEMENT