Lionel Messi controversy: लियोनेल मेसी के 'थप्‍पड़' के बाद दर्शकों को आधे पैसे वापस करेंगे आयोजक! जानें पूरा मामला

Lionel Messi vs china controversy: हांगकांग में चोट की वजह से बेंच पर बैठने वाले लियोनेल मेसी टोक्‍यो में मुकाबला खेलने मैदान पर उतरे थे, जिसके बाद चीन में बवाल मच गया 

Profile

PTI Bhasha

PUBLISHED:

लियोनेल मेसी चोट के कारण हांगकांग में एक मैच में नहीं खेले थे

लियोनेल मेसी चोट के कारण हांगकांग में एक मैच में नहीं खेले थे

Highlights:

Lionel Messi controversy: लियोनेल मेसी चोट के कारण हांगकांग में एक मैच में नहीं खेले थे

Lionel Messi vs china controversy: लियोनेल मेसी के टोक्‍यो में खेलने के बाद बढ़ा बवाल

Lionel Messi vs china controversy: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के हांगकांग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मैदान पर नहीं उतरने के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आयोजक सरकार और फैंस के गुस्से का सामना कर रहे हैं, जिसके बाद आयोजकों ने शुक्रवार को कहा कि वे विश्व कप विजेता फुटबॉलर की अनुपस्थिति के लिए टिकट की 50 प्रतिशत राशि लौटने की पेशकश करेंगे.

 

इस सप्‍ताह के शुरू में स्थानीय टीम के खिलाफ हुए मैच में मेसी को भी मैदान पर खेलने उतरना था, लेकिन वह ‘ग्रोइन’ चोट के कारण पूरे 90 मिनट तक बेंच पर बैठे रहे, लेकिन उसके बाद वो इंटर मियामी के एक प्रदर्शनी मैच में टोक्यो में 30 मिनट तक मैदान पर उतरे. जिससे पिछले दो दिन से चीन में सोशल मीडिया पर लोग मेसी के हांगकांग में मैच नहीं खेलने पर निराशा व्यक्त कर रहे हैं. शुक्रवार को स्थानीय आयोजक टैटलर एशिया ने ‘इंस्टाग्राम’ पोस्ट पर उन लोगों से माफी मांगी जो मैच से काफी निराश थे. आयोजक ने कहा- 

 

मेसी के नहीं खेलने के बारे में जब पता चला तो उन्‍होंने इंटर मियामी के मैनेजमेंट से अनुरोध किया था कि वो इस फुटबॉलर से दर्शकों को समझाने का आग्रह करे. अनुबंध के अनुसार मेसी को 45 मिनट तक खेलना था, लेकिन अगर चोटिल हो तो ऐसा नहीं कर पाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि मेसी सात फरवरी को जापान में खेले थे, जो उनके चेहरे पर एक और थप्पड़ की तरह था.


 

रिफंड की पेशकश करेंगे आयोजक

आयोजक ने कहा कि वो सरकार से चर्चा कर रहे हैं कि इस मामले को कैसे निपटाया जाये और 50 प्रतिशत टिकट की राशि वापस देने के इंतजाम की घोषणा मार्च में की जाएगी.  आयोजक ने कहा-

 

आयोजक के तौर पर हम अपनी जिम्मेदारी से नहीं बचेंगे, इसलिये टैटलर एशिया उन सभी को 50 प्रतिशत ‘रिफंड’ की पेशकश करेगा, जिन्होंने मैच के दिन के टिकट आधिकारिक चैनल से लिये थे.

 

मैच की एक टिकट की कीमत 4,880 हांगकांग डॉलर (624 डॉलर) तक थी. 

 

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: श्रेयस अय्यर की जगह लेने को 3 खिलाड़ियों ने ठोका दावा, एक के नाम 20 हजार रन तो बाकी दो ने लगाया शतकों का अंबार

IND vs ENG: भारतीय टीम के सेलेक्शन में क्यों हो रही देरी? इन खिलाड़ियों की वजह से अटक रहा मामला

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड सीरीज से होगा बाहर! कमर और ग्रोइन की चोट से हो रहा परेशान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share