Women’s Football World Cup : न्यूजीलैंड में महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के आगाज से कुछ घंटे पहले चली गोलियां, दो लोगों की गई जान

महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप (Women’s Football World Cup) की मेजबानी और न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया मिलकर कर रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप (Women’s Football World Cup) की मेजबानी और न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया मिलकर कर रहे हैं. जिसके 20 जुलाई को होने वाले उद्घाटन से पहले न्यूजीलैंड में एक बड़ा हादसा हो गया. ऑकलैंड में वर्ल्ड कप की शुरुआत से कुछ घंटे पहले गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ऑकलैंड के बीच शहर में वर्ल्ड कप के उद्घाटन से कुछ घंटो पहले एक शख्स ने बंदूक से निर्माण स्थल पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. जिससे दो लोगों की मौत हुई लेकिन पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराया.

 

वर्ल्ड कप पर नहीं पड़ा असर 


इस घटना पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने कहा कि 20 जुलाई को महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के उद्घाटन से कुछ घंटे पहले गोलोबारी से दो लोगों की जान चली गई है. हालांकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला नहीं है और टूर्नामेंट तय शेड्यूल के अनुसार ही शुरू होगा. ये घटना काफी दुखद है.

 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक़ ऑकलैंड में हुई गोलीबारी में पुलिस अधिकारियों सहित कुल छह लोग घायल हो गए. जबकि पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराया है. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि एक चश्मदीद ने पुलिस को फोन करके ऑकलैंड में हुई गोलीबारी के बारे में बताया. अपराधी पंप एक्शन शॉटगन से फायरिंग करने लगा था. उसने एक बिल्डिंग के ऊपर पहुंचने के लिए खुद को लिफ्ट में बंद कर लिया था. अपराधी की तरफ से कई राउंड गोलियां चलाई गई. इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. मैं न्यूजीलैंड पुलिस के बहादुर सिपाहियों और महिलाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जो दूसरों की जान बचाने के लिए खुद आगे आए.

 

 

20 अगस्त तक खेला जाएगा टूर्नामेंट 


बता दें कि महिलाओं के फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन 20 जुलाई से 20 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होना है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाना है. मगर ऑकलैंड में होने वाली फायरिंग से अब वर्ल्ड कप के लिए जोश और जुनून से भरे माहौल में सन्नाटा पसर गया. हालांकि इस घटना का वर्ल्ड कप के किसी मैच पर असर नहीं पड़ा और सभी मैच तय शेड्यूल के अनुसार ही खेले जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share