एशिया कप पुरुष हॉकी की शुरुआत 23 मई से होने जा रही है. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम खिताब जीतने के तगड़े दावेदार के तौर पर उतरेगी. उसने 2017 में यह खिताब जीता था. भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 मई को ही पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा. दोनों ही देशों ने तीन-तीन बार यह खिताब जीता है. ऐसे में चौथी बार विजेता बनकर आगे निकलने की प्रतिस्पर्धा भी रहेगी. इन दोनों टीमों के बीच एशिया कप में जोरदार प्रतिद्वंदिता भी रही है. पाकिस्तान ने अपने तीनों खिताब भारत को फाइनल में हराकर ही जीते हैं. वहीं भारत ने एक बार फाइनल में हराया है.
ADVERTISEMENT
अगर एशिया कप के पिछले 10 एडिशन की बात करें तो दोनों के बीच हुए मुकाबलों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. भारत और पाकिस्तान अभी तक आठ बार इस टूर्नामेंट में टकराए हैं और इनमें से पांच बार पाकिस्तान जीता है. वहीं तीन बार भारत को जीत मिली है. ऐसे में 2022 में भारत के पास पाकिस्तान से हिसाब बराबर करने का मौका भी रहेगा.
1982 एशिया कप
भारत और पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में भिड़े. इसमें भारत को 4-0 से हार मिली. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के सभी छह मैच जीते और उसने पहली बार में ही यह टूर्नामेंट जीत लिया.
1985 एशिया कप
भारत और पाकिस्तान की टक्कर सीधे फाइनल में हुई. इसमें पाकिस्तान ने 3-2 से बाजी मारी. इसके साथ ही लगातार दूसरी बार वह एशिया कप का विजेता बना.
1989 एशिया कप
भारत और पाकिस्तान फिर से फाइनल में ही भिड़े. इस बार भी टीम इंडिया को शिकस्त मिली. पाकिस्तान ने 2-0 से जीतकर खिताबी जीत की हैट्रिक लगाई.
1994 एशिया कप
इस बार दोनों पड़ोसी मुल्कों की टक्कर नहीं हुई. भारत तो अपने सेमीफाइनल में जीत गया लेकिन पाकिस्तान हार गया. बाद में भारत लगातार चौथी बार फाइनल में हारा. उसे साउथ कोरिया ने 1-0 से पटखनी दी.
1999 एशिया कप
इस एडिशन में भी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला नहीं हुआ. पाकिस्तान ने अपने मुकाबले में मलेशिया को हरा दिया लेकिन भारत को साउथ कोरिया से हार मिली. हालांकि पाकिस्तान फाइनल में हार गया. साउथ कोरिया को लगातार दूसरा खिताब मिला.
2003 एशिया कप
भारत और पाकिस्तान पहले ग्रुप स्टेज में टकराए. इसमें पाकिस्तान ने 4-2 से टीम इंडिया तो मात दी. फिर दोनों टीमें फाइनल में पहुंची. यहां पर भारत ने बाजी मार ली. उसने 4-2 से पाकिस्तान को हराया और पहली बार एशिया कप पुरुष हॉकी का खिताब अपने नाम किया.
2007 एशिया कप
इस एडिशन में भारत और पाकिस्तान की टक्कर नहीं हुई. लेकिन भारत ने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. उसने फाइनल में साउथ कोरिया को 7-2 से रौंदा.
2009 एशिया कप
भारत और पाकिस्तान पहले ग्रुप स्टेज में भिड़े जिसमें पाकिस्तानी टीम 3-2 से विजयी रही. भारत का प्रदर्शन इस एडिशन में खराब रहा. वह पांचवें पायदान पर रहा.
2013 एशिया कप
एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टक्कर नहीं हो पाई. भारत टूर्नामेंट में उपविजेता रहा तो पाकिस्तान तीसरे नंबर पर रहा.
2017 एशिया कप
सबसे पहले ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें टकराईं. इसमें भारत ने 3-1 से पाकिस्तान को शिकस्त दी. फिर सुपर-4 में भी दोनों का मुकाबला हुआ जिसमें भारत 4-0 से विजेता बना. पाकिस्तान तीसरे नंबर पर रहा तो भारत ने तीसरी बार एशिया कप जीतने का गौरव हासिल किया.
ADVERTISEMENT