IND VS ENG: शुभमन गिल ने गुरुवार (2 जुलाई) को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2025 एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर अपनी कप्तानी की शानदार शुरुआत को और मजबूत किया. भारत ने उनकी पारी की बदौलत 500 रनों के आंकड़े को पार करने की ओर कदम बढ़ाया. गिल ने लीड्स में टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी शुरू की थी, जहां उन्होंने 147 रनों की पारी खेली थी. अपने दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए, गिल ने न केवल अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया, बल्कि पहला दोहरा शतक भी ठोका.
ADVERTISEMENT
IND VS ENG: भारत ने अंग्रेजों को दूसरे दिन बैकफुट पर ढकेला, पहले बनाए 587 रन फिर आकाश- सिराज ने मिलकर उखाड़े तीन विकेट, 510 रन से पीछे इंग्लैंड
गिल का दोहरा शतक के बाद बयान
गिल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि, "हम अच्छी स्थिति में हैं. मैंने कुछ चीजों पर काम किया था, खासकर आईपीएल के बाद, जो टेस्ट क्रिकेट से पहले बहुत जरूरी है. अब तक जैसा चला, वह मेरे लिए काम कर रहा है. मैंने पिछले कुछ दिनों में स्लिप में कैच नहीं लिए क्योंकि मैं बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन कैच लेना अच्छा लगा. फील्डिंग बहुत महत्वपूर्ण थी, और हमने इस पर बात की थी कि अगर पिछले मैच में हम आधे भी अच्छे होते, तो नतीजा अलग हो सकता था."
शुभमन गिल ने बनाया इतिहास
गिल टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल और रोहित शर्मा यह कारनामा कर चुके हैं. गिल सबसे कम उम्र में दोनों फॉर्मेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 30 साल की उम्र से पहले यह किया. उनकी इस शानदार पारी ने उन्हें इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बनाया. वह 21वीं सदी में ऐसा करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी हैं. 25 साल के गिल इंग्लैंड की धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले किसी विदेशी कप्तान में दो दशक बाद पहले खिलाड़ी हैं. इससे पहले 2003 में ग्रीम स्मिथ ने यह कारनामा किया था.
कई रिकॉर्ड तोड़े
गिल ने श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने लीड्स में 193 रन बनाए थे. इसके अलावा, गिल ने मोहम्मद अजहरुद्दीन का 1990 में मैनचेस्टर में बनाया 179 रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ा, जो इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान का सर्वोच्च स्कोर था. दोहरा शतक लगाने के बाद, गिल ने सुनील गावस्कर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जो इंग्लैंड में किसी भारतीय खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर था. वह गावस्कर और राहुल द्रविड़ के बाद इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने.
ADVERTISEMENT