भारत ने सुखजीत सिंह की बदौलत मलेशिया के खिलाफ हॉकी एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पिछड़ने के बाद शानदार जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत सिंह की टीम सुपर 4 में टॉप पर पहुंच गई है. साउथ कोरिया के खिलाफ सुपर चार का पहला मुकाबला ड्रॉ रहने के बाद भारतीय टीम ने मलेशिया को हराया. इस मुकाबले में मलेशिया ने तूफानी शुरुआत की थी और पहले ही मिनट में हसन शफीक ने गोल दागकर मलेशिया को 1-0 से आगे कर दिया.
ADVERTISEMENT
वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, यास्तिका भाटिया टूर्नामेंट से बाहर, असम की खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
पहले क्वार्टर में हरमनप्रीत की टीम ने स्कोर बराबर करने की पूरी कोशिश की, मगर पहले क्वार्टर में भारतीय टीम अपना खाता नहीं खोल पाई. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भारतीय धुरंधरों ने अपना अंदाज बदला और मलेशिया पर लगाकर अटैक किए. लगातार पेनल्टी कॉर्नरबैक से दबाव आखिरकार रंग लाया.
दूसरे क्वार्टर में बदला मैच का रुख
हरमनप्रीत की फ्लिक ने आखिरकार चकमा दिया और सुखजीत सिंह ने 17.51वें मिनट में गोल करके भारत का खाता गोला. इसके कुछ ही मिनट बाद अभिषेक ने अंतिम तीसरे छोर पर शिलानंद लाकड़ा को एक शानदार रिवर्स पास दिया, लाकड़ा ने गेंद सुखजीत को दी, जिन्होंने गेंद को गोल में पहुंचाया और इसी के बाद भारत ने मुकाबले में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. दूसरे क्वार्टर में ही भारत ने मलेशिया पर एक और गोल दाग दिया. 23वें मिनट में हार्दिक सिंह ने गेंद को बीच में से तेजी से बाहर निकाला. दिलप्रीत सिंह ने गेंद ली और एक ताकतवार ग्राउंड पास को सर्कल में मारा. शिलानंद लाकड़ा ने डाइव लगाई गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया. दूसरे कवार्टर ने खेल का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया.
तीसरे क्वार्टर में विवेक सागर प्रसाद ने एक और गोल करके स्कोर को 4-1 तक पहुंचा दिया. 37.14वें मिनट में शानदार कर दिया. भारत का डिफेंस भी शानदार रहा. भारत ने मलेशिया का पूरे मुकाबले में कोई दूसरा मौका नहीं दिया. आखिरी क्वार्टर में मलेशिया ने काफी कोशिश की, मगर सफल नहीं हो पाया और भारत ने आखिरी मिनट तक 4-1 से अपनी बढ़त को बनाए रखा और मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 में लगी चोट के बाद पांच महीने के अंदर कैसे की धमाकेदार वापसी? 184 रन की पारी के बाद खोला राज
ADVERTISEMENT