हॉकी इंडिया ने बुधवार को आगामी हीरो पुरुष एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 18 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में चुना गया है. राजगीर हॉकी स्टेडियम में 29 अगस्त से लेकर 7 सितंबर 2025 तक इसका आयोजन होगा. ये एक क्वालीफायर की तरह होगा जो FIH हॉकी वर्ल्ड कप जो बेल्जियम- नीदरलैंड्स में साल 2026 के लिए हैं.
ADVERTISEMENT
टूर्नामेंट में भारत को चीन, जापान और कजाकिस्तान के साथ पूल ए में रखा गया है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत चीन के साथ 29 अगस्त को करेगा. इसके बाद टीम की टक्कर 31 अगस्त को जापान और फिर 1 सितंबर को कजाकिस्तान के साथ होगी.
'उससे बेहतर नंबर 3 पर कोई नहीं, उसे 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खिलाओ', अंबाती रायडू पर जिसने उठाए थे सवाल, पूर्व खिलाड़ी ने अब किया जमकर समर्थन
किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?
बता दें कि दिग्गज ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को फिर से टीम का कप्तान बनाया गया है. स्क्वॉड में अनुभवी खिलाड़ी हैं. ऐसे में हर डिपार्टमेंट काफी बैलेंस नजर आ रहा है. गोलकीपर की ड्यूटी क्रिष्नन बी पाठक और सूरज करकेरा को दिया गया है. वहीं डिफेंस में कप्तान हरमनप्रीत सिंह और अमित रोहिदास रहेंगे. उनके साथ जरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय, जुगराज सिंह रहेंगे.
मिडफील्ड की जिम्मेदारी मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल और हार्दिक सिंह को दिया गया है. अटैक की जिम्मेदारी मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकरा और दिलप्रीत सिंह को दिया गया है. इसके अलावा निलम संजीपप, सेलवम कार्ती को ऑप्शनल के तौर पर चुना गया है.
क्या बोले हेड कोच
टीम इंडिया के चयन पर हेड कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि, हमारे पास एक अनुभवी टीम है जिसे पता है कि उसे दबाव वाली स्थिति में कैसा प्रदर्शन करना है. एशिया कप हमारे लिए वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में हमें उन खिलाड़ियों की जरूरत थी जो कमाल कर सकते थे. मैं बैलेंस और टीम की क्वालिटी से काफी ज्यादा खुश हूं. लाइन, डिफेंस, मिडफील्ड और अटैक में हमारे पास लीडर्स हैं. मुझे लगता है कि अगर सभी साथ में खेले तो कमाल हो सकता है.
पुरुष एशिया कप 2025 के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम:
गोलकीपर
कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा
डिफेंस
सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह
मिडफील्डर
राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद
फारवर्ड
मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह
वैकल्पिक एथलीट
नीलम संजीप, सेल्वम कार्थी
कहां देख सकते हैं एशिया कप?
भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीलिव ऐप पर हीरो एशिया कप 2025 का आनंद ले सकते हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के हॉकी फैंस हीरो एशिया कप राजगीर बिहार 2025 का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT