ट्रेंडिंग

IND vs ENG Hockey: वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच हुआ ड्रॉ, वंदना कटारिया ने दागा इकलौता गोल

भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) ने इंग्लैंड (England) को दमदार टक्कर दी लेकिन अंत में FIH वर्ल्ड कप (World Cup) का ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) ने इंग्लैंड (England) को दमदार टक्कर दी लेकिन अंत में FIH वर्ल्ड कप (World Cup) का ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ.  इंग्लैंड मैच की शुरुआत में ही उस वक्त लीड हासिल कर ली जब इसाबेल पीटर ने 9वें मिनट में गोल किया. हालांकि टीम इंडिया ने ज्यादा समय नहीं लगाया और वंदाना कटारिया ने 28वें मिनट में ही बराबरी का गोल ठोक दिया. पहले दो क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.  पहले क्वार्टर में भारत को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम इंडिया उसका फायदा नहीं उठा सकी. भारत के पास इंग्लैंड से टोक्यो ओलंपिक में मिली हार का बदला लेने का मौका था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

 

चीन से अगला मुकाबला
भारत को अपना अगला मुकाबला चीन से पांच जुलाई को खेलना है. पूल बी की बात करें तो न्यूजीलैंड पहले पायदान पर, चीन दूसरे, इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे पायदान पर है. सभी टीमों ने एक एक अंक हाल कर लिए हैं. 57वें मिनट में भारत के पास लीड लेने का मौका था लेकिन शर्मिला देवी गोल नहीं दाग पाईं. इसके बाद 58वें मिनट में भी टीम इंडिया पेनल्टी कॉर्नर से चूक गई.

 

तीसरे क्वार्टर में गंवाया मौका
भारत के पास इसके बाद दो गोल करने का मौका था. 41वें मिनट में दाई ओर से नवजोत ने शानदार क्रॉस गोलपोस्ट की ओर दिया लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी खिलाड़ी गोल को करने के लिए वहां मौजूद नहीं थी. 44वें मिनट में भी नेहा ने शानदार शॉट मारा लेकिन इंग्लैंड की गोलकीपर ने बेहतरीन बचाव किया. टीम इंडिया के पास मैच में कई मौके आए लेकिन टीम इसका फायदा उठाने में नाकामयाब रही.

 

दोनों टीमों के बीच चौथे क्वार्टर में भी जोरदार टक्कर देखने को मिली लेकिन कोई भी गोल नहीं कर पाया.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share