Asia Cup Hockey 2025: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपनी मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में जीत के साथ आगाज किया. उसने अपने पहले मुकाबले में चीन को 4-3 से मात दी. लेकिन यह जीत भारतीय टीम के रुतबे के लिहाज से काफी हल्की रही. खिलाड़ियों ने काफी गलतियां की और आखिर में बड़ी मुश्किल से जीत मिली. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने हैट्रिक लगाई. उन्होंने 20, 33 और 47वें मिनट में गोल किए लेकिन एक पेनल्टी स्ट्रोक गंवा भी दिया. उनके अलावा 18वें मिनट में जुगराज सिंह ने गोल किया. चीन की ओर से शिहाओ डु, बेनहाल चेन और जिशेंग गाओ ने गोल दागे.
ADVERTISEMENT
लगातार दो बार की ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम अभी वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें नंबर पर है तो चीन 23वें पायदान पर है. ऐसे में भारत की जीत का अंतर बेहतर होने की उम्मीद थी. भारतीय खिलाड़ियों ने कई मौकों पर चीन को मैच में वापसी के मौके दिए. उसे 11 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे लेकिन इनमें से चार ही भुनाए जा सके. भारत का अगला मुकाबला 31 अगस्त को जापान के साथ है.
भारत का आक्रामक आगाज लेकिन गोल का सूखा
भारत ने शुरुआत आक्रामक तरीके से की और गोल दागने का पहला मौका बनाया. मनदीप सिंह ने संजय के लिए मौका बनाया मगर चीनी गोलकीपर ने इसे बचा लिया. भारत ने दबाव बनाए रखा और कुछ पल बाद ही पेनल्टी कॉर्नर मिला. मनदीप ने गोल किया लेकिन रेफरल के बाद इसे ठुकरा दिया गया. 12वें मिनट में चीन मे पेनल्टी कॉर्नर भुनाते हुए मैच में गोल का खाता खोला. पहले क्वार्टर के आखिर में भारत के पास दो मौके आए लेकिन दोनों ही खराब हो गए.
भारत ने लगातार गंवाए पेनल्टी कॉर्नर
दूसरे क्वार्टर में तीन मिनट बाद जुगराज ने पेनल्टी कॉर्नर भुनाते हुए भारत को बराबरी दिलाई. दो मिनट बाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाकर भारत को आगे कर दिया. एक मिनट बाद उनके पास फिर से मौका था मगर वह चूक गए. हाफ टाइम से ठीक पहले भारत को फिर से पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कप्तान फिर फायदा नहीं ले सके. इसके बाद भी ऐसा ही खेल रहा. हरमनप्रीत ने टीम इंडिया को आगे किया लेकिन चीन ने जल्द ही बराबरी कर ली.
भारत को लगातार मौके मिले लेकिन उन्हें गोल में तब्दील नहीं किया जा सका. 47वें मिनट में लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले और इनमें से एक को हरमनप्रीत ने गोल में बदला. इससे भारत जीत हासिल करने में सफल रहा.
ADVERTISEMENT