एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी भारतीय हॉकी टीम शनिवार को आखिरी राउंड रॉबिन मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. चार मैचों में लगातार चार जीत दर्ज करके डिफेंडिंग चैंपियन भारत पॉइंट टेबल में टॉप है जबकि पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है. पेरिस ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में चीन को 3-0 से, जापान को 5-1 , मलेशिया को 8-1 और कोरिया को 3-1 से हराया. वहीं पाकिस्तानी टीम ने मलेशिया और कोरिया से 2-2 से ड्रॉ खेला. इसके अलावा जापान को 2 -1 और चीन को 5-1 से हराया.
ADVERTISEMENT
IND vs PAK हेड टू हेड रिकॉर्ड
साल 2013 से भारत ने कुल 16 मैच जीते, जबकि पाकिस्तान ने पांच में जीत हासिल की. चार मैच ड्रॉ रहे. दोनों के बीच पिछला मैच हांगझोउ एशियन गेम्स 2023 में खेला था, जहां भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया था.
India vs Pakistan मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट की डिटेल्स यहां देखें
भारत- पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का मैच कब खेला जाएगा?
India vs Pakistan के बीच Asian Champions Trophy का मुकाबला 14 सितंबर शनिवार को खेला जाएगा.
भारत- पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का मैच कहां खेला जाएगा ?
India vs Pakistan के बीच Asian Champions Trophy का मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में खेला जाएगा.
भारत- पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
India vs Pakistan के बीच Asian Champions Trophy का मुकाबला भारतीय समयानुसार 14 सितंबर को दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा.
भारत- पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं ?
India vs Pakistan के बीच Asian Champions Trophy के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स टेन वन और टेन वन HD चैनल पर होगा.
भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
India vs Pakistan के बीच Asian Champions Trophy के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv app पर होगी.
ये भी पढ़ें :-
श्रेयस अय्यर ने काला चश्मा पहन खेली सात गेंदे, फिर 0 पर हुए आउट तो उड़ी कप्तान की जमकर खिल्ली