टोक्यो ओलिंपिक ने भरोसा दिया, हॉकी में हम दुनिया की किसी भी टीम से भिड़ सकते हैं : नेहा गोयल

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम की प्रतिभाशाली और योग्य मिडफील्डर नेहा गोयल उस भारतीय महिला हॉकी टीम का हिस्सा थीं जो पहली बार ओलिंपिक सेमीफाइनल में पहुंची थी. भारतीय महिला हॉकी टीम ने ये कारनामा टोक्यो ओलिंपिक 2020 में में अंजाम दिया था. टीम भले ही ग्रेट ब्रिटेन से हारकर कांस्य पदक जीतने से चूक गई थी, लेकिन सोनीपत की ये 24 वर्षीय खिलाड़ी भारत के ऐतिहासिक प्रर्दशन से बहुत कुछ सकारात्मक लेकर लौटीं. नेहा ने कहा, “टोक्यो ओलिंपिक के हमारे प्रर्दशन ने हमारी सोच को बदला है और हमें यह आत्मविश्वास दिया है कि हम दुनिया की किसी भी टीम से भिड़ सकते हैं. क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर हमारी जीत ने हमारी सोच को बदला. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने ग्रुप के सभी मैच जीते थे और वह ग्रुप में शीर्ष पर थे. उन्हें हराकर हमें बहुत आत्मविश्वास मिला जो हमें आगे भी काम आएगा जब हम भविष्य में आगे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी करेंगे. सोच बदलने के साथ हमने अपने अभ्यास और फिटनेस लेवल को भी बढ़ा दिया है.”

सपना था ओलिंपिक में भारत के लिए खेलना 
ओलिंपिक में भारत के लिए पर्दापण करना नेहा के करियर के लिए अब तक का सबसे बड़ा पल था. वह मानती हैं, “मैं पहले बहुत बेचैन थीं लेकिन साथ ही साथ काफी उत्साहित भी. मेरे लिए ओलिंपिक में भारत के लिए हॉकी खेलना एक सपना था. यह पहली बार था जब मैं इस सपने को जी रही थी इसलिए मैंने खुद पर दबाव नहीं आने दिया और हर पल का आनंद लेने की कोशिश की. मुझे अर्जेंटीना और जर्मनी के दौरों से काफी आत्मविश्वास हासिल हुआ, जहाँ मुझे लगा कि हम कुछ अच्छी टीमें से लोहा ले सके. अंत में टीम ने अच्छा प्रर्दशन किया और मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान खुद के प्रदर्शन से खुश रही.  

डिफेंस और अटैक दोनों को मदद पहुंचाने पर फोकस 
नेहा का लक्ष्य अब अपने खेल को और निखारने का है ताकि आने वाले टूर्नामेंट में टीम की सफलता में ज्यादा से ज्यादा योगदान दे सकें. उन्होंने कहा, “एक टीम के तौर पर हमारा लक्ष्य एशियन गेम्स और अगले साल होने वाले विश्व कप में अच्छा प्रर्दशन करना है. मैं अपने खेल पर काम कर रहीं हूं ताकि टीम की सफलता में योगदान दे सकूं. एक सेंटर के तौर पर मेरा काम है कि दोनों छोरों पर मैं असरदार रहूँ ताकि डिफेंस और अटैक दोनों की मदद कर सकूँ. मुझे लगता है कि मैं एक योग्य खिलाड़ी हूँ और अटैक करना मेरे स्वभाव में है, लेकिन मैं अपने गेम में संतुलन बैठाना चाहती हूँ.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share