ट्रेंडिंग

Women's Asia Cup Hockey: भारत ने धमाकेदार अंदाज में शुरू किया अभियान, थाईलैंड को 11-0 से दी पटखनी

Women's Asia Cup Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप में तूफानी खेल दिखाते हुए थाईलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला बड़े अंतर से अपने नाम किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Indian women hockey team

Story Highlights:

भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए आठ खिलाड़ियों ने गोल किए.

भारतीय महिला हॉकी टीम का अगला मुकाबला जापान के साथ 6 सितंबर को है.

भारतीय महिला हॉकी टीम एशिया कप में सविता पूनिया और दीपिका के बिना खेल रही है.

भारतीय महिला हॉकी टीम ने 2025 एशिया कप में धमाकेदार जीत के साथ खाता खोला. उसने 5 सितंबर को खेले गए मुकाबले में थाईलैंड को 11-0 से धो दिया. चीन के हांगझू में खेले जा रहे महिला एशिया कप हॉकी में पूल बी के मुकाबले में भारत की ओर से आठ खिलाड़ियों ने गोल किए. इसके तहत उदिता दुहन, मुमताज़ खान, ब्यूटी डुंग डुंग ने दो-दो गोल दागे तो संगीता कुमारी, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, शर्मिला देवी और रुतजा दादासो पिसल ने एक-एक गोल किया. भारत का अगला मुकाबला 6 सितंबर को जापान से होगा.

Hockey Asia cup 2025:सुखजीत सिंह के दम पर पिछड़ने के बावजूद भारतीय टीम ने 4-1 से जीती बाजी, मलेशिया को हराकर सुपर 4 में टॉप पर पहुंची

उदिता ने 30 व 52वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किए तो डुंग डुंग ने 45 व 54वें मिनट में गोल दागे. वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें नंबर पर मौजूद टीम इंडिया हाफ टाइम तक 5-0 से आगे थी. भारत को कुल नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले थे जिनमें से पांच को गोल में बदला गया. वहीं थाईलैंड को कोई पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला. भारत ने पहले क्वार्टर में मुमताज और संगीता के गोल के जरिए दबदबा कायम किया. दूसरे क्वार्टर में भारत के हमले ज्यादा घातक हो गए. इन 15 मिनट में तीन गोल किए गए.

आखिरी क्वार्टर में भारत ने दागे 5 गोल

 

दूसरे हाफ में भी ऐसा ही खेल देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार थाईलैंड के सर्कल में जाकर हमले किए. तीसरे क्वार्टर में भारत को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले और इनमें से एक पर गोल हुआ जो डुंग डुंग ने 45वें मिनट में किया. आखिरी क्वार्टर में भारत ने पांच गोल दागे और एक बड़ी जीत सुनिश्चित की.

महिला एशिया कप विजेता को मिलेगा वर्ल्ड कप टिकट

 

महिला एशिया कप हॉकी 2025 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया. हर ग्रुप से दो टॉप टीमें सुपर 4 में जाएंगी. सुपर 4 में सबसे ऊपर रहने वाली दो टीमें 14 सितंबर को फाइनल खेलेंगी. भारतीय टीम इस इवेंट में सविता पूनिया और दीपिका के बिना खेल रही है. दोनों चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. जो टीम एशिया कप जीतेगी उसे सीधे 2026 महिला महिला वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा.

US Open 2025: रैकेट फेंका, चीखी-चिल्‍लाई, डिफेंडिंग चैंपियन एरिना सबालेंका ने सेमीफाइनल में क्‍या-क्‍या किया?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share